/sootr/media/post_banners/f1aed8190a517235feb37a538b374314664d766cfe1c88fa199de15cec310f3b.jpeg)
अतुल अग्रवाल,Sagar. सागर जिले के बंडा थाना में 9 अगस्त को आत्मदाह का प्रयास करने वाले शीतल रजक((Sheetal Kumar Rajak)) की इलाज के दौरान भोपाल में हुई मौत के बाद राजनीति गरमाई है। बंडा से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी रात में बारिश के बीच अनिश्चितकालीन धरने पर बंडा थाने में बैठ गए। तरवर सिंह की मांग थी कि परिवार के सदस्यों को उचित मुआवजा राशि दी जाए। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को रोजगार मुहैया करवाया जाए, कीटनाशक बनाने वाली कंपनी तथा उसी बेचने वाले व्यापारी पर मामला दर्ज हो साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो। थाना परिसर में धरना पर बैठे विधायक फूट-फूटकर रो पड़े। क्षेत्रीय विधायक तरवर सिंह ने कहा कि किसान को न्याय नहीं मिला तो मैं धरने से नहीं उठूंगा। साथ ही थाना प्रभारी को हटाने की बात पर अड़ गए।
बारिश में डटे रहे
विधायक का लगभग 7 घंटे धरना प्रदर्शन तेज बारिश में चलता रहा। मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने क्षेत्रीय विधायक को आश्वासन दिया कि 17 अगस्त को आपकी सभी मांगों का निराकरण किया जाएगा मृतक परिजनों को सहायता राशि, दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया है और पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई भी जरूर की जाएगी विधायक ने धरना खत्म किया और कहा कि यदि 17 अगस्त तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह है उग्र आंदोलन करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन तथा समझाइश के बाद रात करीब 2:30 बजे विधायक ने धरना खत्म किया। बंडा के चौका गांव में किसान शीतल रजक (Sheetal Kumar Rajak) ने सोयाबीन फसल (Soybean Crop) के लिए इल्ली मार दवा खरीदी थी। जब फसल पर दवा (कीटनाशक) का छिड़काव किया गया तो दवा के प्रभाव से फसल नष्ट हो गई। इसके बाद किसान शिकायत करने बंडा थाने पहुचा। शीतल ने बताया था कि उसने बरा चौराहा स्थित शंकर खाद बीज भंडार से इल्ली के लिए दवा खरीदी थी। उसने जब 20 एकड़ की सोयाबीन फसल पर दवा का छिड़काव किया तो दवा से फायदा नहीं हुआ, उल्टे फसल नष्ट हो गई। पुलिस ने किसान की शिकायत के बाद फसल का मुआयना किया था इसके साथ ही शंकर खाद बीज भंडार के संचालक पवन कुमार राठौड़ को थाने बुलवाया था। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी। 9 अगस्त की सुबह किसान ने बंडा थाना परिसर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की।