UJJAIN : BJP के मुकेश टटवाल बने महापौर, कांग्रेस के महेश परमार को 736 वोटों से हराया; कांग्रेस के हंगामे के बाद हुई थी रीकाउंटिंग

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
UJJAIN : BJP के मुकेश टटवाल बने महापौर, कांग्रेस के महेश परमार को 736 वोटों से हराया; कांग्रेस के हंगामे के बाद हुई थी रीकाउंटिंग

नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. बीजेपी के मुकेश टटवाल उज्जैन के महापौर बन गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार को 736 वोटों से हराया। कांग्रेस के हंगामे के बाद महापौर पद के सभी वोटों की रीकाउंटिंग की गई थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने रीकाउंटिंग के बाद नतीजों का ऐलान किया। बीजेपी के मुकेश टटवाल को 1 लाख 34 हजार 94 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के महेश परमार को 1 लाख 33 हजार 358 वोट मिले।




— TheSootr (@TheSootr) July 17, 2022



पहले 930 वोटों से विजयी घोषित किए गए थे मुकेश टटवाल, कांग्रेस ने किया था हंगामा



इससे पहले प्रशासन ने बीजेपी के मुकेश टटवाल को 930 वोटों से विजयी घोषित किया। इसके बाद कांग्रेस ने जमकर हंगामा कर दिया था। कांग्रेस का कहना था कि महेश परमार 455 वोटों से जीते हैं। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार ने कलेक्टर आशीष सिंह से हाथ जोड़कर रीकाउंटिंग की गुहार लगाई थी। कांग्रेस की मांग पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मेयर के सभी वोटों की रीकाउंटिंग कराई गई थी। 




— TheSootr (@TheSootr) July 17, 2022


मेयर पद के सभी वोटों की रीकाउंटिंग MP News रीकाउंटिंग मध्यप्रदेश की खबरें MP all the votes mayoral election uproar of Congress कांग्रेस का हंगामा RECOUNTING Ujjain मध्यप्रदेश महापौर चुनाव