नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. बीजेपी के मुकेश टटवाल उज्जैन के महापौर बन गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार को 736 वोटों से हराया। कांग्रेस के हंगामे के बाद महापौर पद के सभी वोटों की रीकाउंटिंग की गई थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने रीकाउंटिंग के बाद नतीजों का ऐलान किया। बीजेपी के मुकेश टटवाल को 1 लाख 34 हजार 94 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के महेश परमार को 1 लाख 33 हजार 358 वोट मिले।
उज्जैन में बीजेपी के मुकेश टटवाल 736 वोट से महापौर का चुनाव जीते। काँग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश परमार को मिले 1 लाख 33हजार 358 वोट। रीकाउंटिंग के बाद कलेक्टर @itsAsheeshSingh ने की घोषणा। @mukeshtatwal074 @BJP4MP @INCMP #Ujjainnews #MPNikayChunavResult2022 #mpelection #TheSootr pic.twitter.com/GzUS36JpD8
— TheSootr (@TheSootr) July 17, 2022
पहले 930 वोटों से विजयी घोषित किए गए थे मुकेश टटवाल, कांग्रेस ने किया था हंगामा
इससे पहले प्रशासन ने बीजेपी के मुकेश टटवाल को 930 वोटों से विजयी घोषित किया। इसके बाद कांग्रेस ने जमकर हंगामा कर दिया था। कांग्रेस का कहना था कि महेश परमार 455 वोटों से जीते हैं। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार ने कलेक्टर आशीष सिंह से हाथ जोड़कर रीकाउंटिंग की गुहार लगाई थी। कांग्रेस की मांग पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मेयर के सभी वोटों की रीकाउंटिंग कराई गई थी।
#उज्जैन में हाई वोल्टेज ड्रामा..!!!
@INCMP के महापौर प्रत्याशी #महेशपरमार ने कलेक्टर #आशीष सिंह के हाथ जोड़कर लगाई #रिकाउंटिंग कराने की गुहार। कलेक्टर ने रिकाउंटिंग कराने के निर्देश दिए।@OfficeOfMLA214 @collectorUJN @CEOMPElections @BJP4MP #election #Nikaychunavresult #TheSootr pic.twitter.com/hYR7E921wA
— TheSootr (@TheSootr) July 17, 2022