भोपाल से मंत्रिमंडल पचमढ़ी के लिए रवाना हुआ, गृहमंत्री ने बताया बैठक का एजेंडा

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
भोपाल से मंत्रिमंडल पचमढ़ी के लिए रवाना हुआ, गृहमंत्री ने बताया बैठक का एजेंडा

भोपाल. पचमढ़ी की वादियों में शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) चिंतन करने के लिए जा रही है। 26 और 27 मार्च को ये शिविर (chintan camp) होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) के साथ मंत्रिमंडल बस से रवाना हुआ। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam mishra) ने बताया कि शाम 7 बजे पचमढ़ी (Pachmarhi) के लिए रवाना होंगे। बीच में एक जगह खाना होगा। अगले दिन से बैठकों का दौर शुरू होगा। मीटिंग का एजेंडा गांव, गरीब, किसान और महिलाएं है। इस शिविर के मंथन का अमृत जनता को मिलेगा।   




— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 25, 2022



ये है मीटिंग का एजेंडा: नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सीएम शिवराज ने पचमढ़ी से पहले मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक वल्लभ भवन में रखी थी। इसमें रोजगार और विकास के एजेंडे पर बात हुई, जो पचमढ़ी में तय करना है। शिविर में लॉ एंड ऑर्डर, रोजगार जैसे आम लोगों से जुडे 14 समूह रखे गए हैं। अपने-अपने विभागों के मंत्रियों ने इससे जुड़ी तैयारी कर ली है। माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए समूहों के सर्वागीण विकास के लिए चर्चा करेंगे। 



शिवराज सिंह



बैठक का कार्यक्रम इस प्रकार होगा-



-26 मार्च सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री, मंत्री समूह को संबोधित करेंगे।



-सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः शुरू करने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।



-11 बजे कन्या विवाह योजना की विस्तृत प्रक्रिया और रूपरेखा हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।



-दोपहर 12 बजे लाडली लक्ष्मी योजना की समिति का प्रस्तुतिरण एवं लाडली लक्ष्मी-2 पर चर्चा होगी।



-दोपहर 12.30 बजे राशन वितरण की व्यवस्था प्रभावी रूप से जनता के समक्ष रखने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।



-दोपहर 1 बजे सीएम राइज स्कूल के प्रभावी प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।



-दोपहर 2:30 बजे लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं एवं परिवार कल्याण विभाग की योजना को प्रभावी तरीके से रखने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।



-दोपहर 3 बजे जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन और सुप्रचारित करने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।



-दोपहर 3:30 बजे अनुसूचित जनजाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।



-शाम 4 बजे अनुसूचित जाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।



-शाम 4 बजे ओबीसी व सामान्य वर्ग के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।



-शाम 5 बजे प्रधानमंत्री आवास के मकानों के निर्माण के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।



-शाम 5:30 बजे सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।



-शाम 6 बजे गोबर्धन योजना पर विचार हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण होगा।



-शाम 6 बजे कर्मचारी संघों से उनकी समस्याओं पर बात करने हेतु समिति से चर्चा की जाएगी।



-शाम 7 बजे मुख्यमंत्री का संबोधन होगा।



27 मार्च के कार्यक्रम की जानकारी-



-सुबह 9 बजे, 3 से 11 जनवरी में विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्‍यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रियान्‍वयन पर चर्चा।



-11 बजे विभागीय कार्यों, नवाचार एवं आगामी रणनीति पर चर्चा।



-3 बजे प्रभार के जिलों से संबंधित विषयों पर चर्चा। 



-शाम 6.30 बजे मुख्‍यमंत्री जी का समापन उद्बोधन होगा।



-शाम 7:30 बजे मुख्‍यमंत्री द्वारा प्रेस ब्रीफ्रिंग की जाएगी।


नरोत्तम मिश्रा Shivraj Cabinet शिवराज कैबिनेट meeting मंत्रिमंडल Pachmarhi पचमढ़ी HOSHANGABAD मीटिंग चिंतन शिविर agenda मंथन