MP के कृषि मंत्री का दावा: बोले- भारत 4-5 साल में फिर सोने की चिड़िया बनेगा

author-image
एडिट
New Update
MP के कृषि मंत्री का दावा: बोले- भारत 4-5 साल में फिर सोने की चिड़िया बनेगा

जबलपुर. प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने 6 सितंबर को जबलपुर (Jabalpur) में कहा कि चार-पांच साल में देश में बेरोजगारी (Unemployment) जैसी चीज नहीं रहेगी। गरीबी (Poverty) नाम की चीज नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को योग्यता के अनुसार काम मिलेगा और इस प्रकार पूरा भारत नवनिर्माण के काम में लगेगा। हम इतना उत्पादन करेंगे कि दूसरे देशों को निर्यात (export) कर सकेंगे, विदेशी पूंजी आएगी। भारत पुन: सोने की चिड़िया बनेगा।

किसान खुद MRP तय करेंगे

हम जैविक खेती (Organic Farming) का मॉडल अपना कर कृषि को लाभ का धंधा बना देंगे। किसान (Farmers) खुद अपने उत्पाद की ब्रांडिंग कर MRP तय करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (PM Swamitva Scheme) की घोषणा कर गांव और शहरों की खाई को मिटाने का प्रयास किया है। अभी गांवों में बनने वाले मकान व प्लॉट की कोई कीमत नहीं होती थी। बैंक उस पर ऋण नहीं देती थी। उसका मालिकाना हक और वैल्यू नहीं था।

परिवार में सभी को काम मिलेगा- कृषि मंत्री

चार-पांच साल के अंदर बेरोजगारी और गरीबी नाम की चीज नहीं होगी। अभी परिवार में एक कमाता है और सब खाते हैं। अब सभी को काम मिलेगा। सभी कमाएंगे तो भारत फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगा। पटेल ने अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर कहा कि पटेल ने कहा कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी के प्रयासों से अयोध्या (Ayodhya) दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक, आध्यात्मिक और पर्यटन का केंद्र बनने की राह पर अग्रसर है।

MP में खाद की किल्लत नहीं

खाद की किल्लत पर कमल पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि प्रदेश में खाद (Fertilizer) को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने का काम कर रही है। कमल पटेल ने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर किसानों को आधे रेट में यानी 1200 रुपए में खाद की बोरी उपलब्ध करा रही है।

Jabalpur The Sootr Kamal Patel कमल पटेल का दावा कृषि मंत्री का दावा unemployment Employment कृषि मंत्री Poverty बेरोजगारी खत्म