Narsinghpur.धर्मेश शर्मा , त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान बाद चुनाव परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। हर रिजल्ट अपने साथ एक नया भविष्य और एक नई कहानी लेकर आता है। नरसिंहपुर जिले की बात की जाए तो जनपद पंचायत चावरपाठा के ठुटी ग्राम पंचायत ने सरपंच के तौर पर युवाशक्ति को चुना है। ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर 28 साल की आकांक्षा पटेल निर्वाचित हुई हैं। जो जिले की सबसे कम उम्र की सरपंच हैं। आकांक्षा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 377 मतों से शिकस्त दी। आंकाक्षा बीटेक की पढ़ाई कर चुकी हैं और सॉफ्टवेयर की फील्ड का अनुभव भी रखती हैं।
सरपंची के साथ-साथ जारी रखेंगी पढ़ाई
आकांक्षा के घर में जीत की खुशी पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनका कहना है कि वे ग्राम पंचायत के कार्य के साथ-साथ लॉ की पढ़ाई भी जारी रखेंगी। उन्होंने गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर दिलाने को प्राथमिकता देने की बात कही है।