भोपाल. झीलों की नगरी के लोगों को फिल्म स्टार अक्षय कुमार और द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से रूबरू होने का मौका मिलेगा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बिखनखेड़ी के नए परिसर में भारतीय चित्र साधना के चौथे फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिन चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 25 मार्च को होगी। फिल्म फेस्टिवल का समापन 27 मार्च को रवींद्र भवन में होगा। इस कार्यक्रम में फिल्म जगत से जुड़े कई जाने-माने लोग शिरकत करेंगे। यहां मास्टर क्लास का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें फिल्म निर्माता और कलाकार अपना अनुभव साझा करेंगे।
फिल्म फेस्ट में 4 कैटेगरी: भारतीय चित्र साधना के महासचिव अतुल गंगवाल ने बताया कि अलग-अगल राज्यों में भी फिल्म फेस्टिवल होते हैं। जिनमें से 120 फिल्में क्षेत्रवार, भाषा और रुचि के हिसाब से चयनित की जाती हैं। जिसका चित्र भारती में प्रदर्शन करते हैं। जीतने वाली बेस्ट फिल्म को 1 लाख रुपए दिए जाते हैं। फिल्म फेस्ट को 4 केटेगरी में बांटा गया है, जिसमें शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म और कैंपस फिल्म शामिल हैं। कैंपस फिल्मों को दो कैटेगरी प्रोफेशनल और नॉन प्रोफेशनल में बांटा गया है।
सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभ: 3 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। उद्घाटन समारोह में प्रख्यात अभिनेता अक्षय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री भी इसमें शिरकत करेंगे। फिल्म फेस्टिवल का समापन 27 मार्च को रवींद्र भवन के नवीन सभागार में किया जाएगा। समापन समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे। इस आयोजन के जरिए मध्यप्रदेश के युवाओं को कला जगत और खासकर फिल्मों के क्षेत्र में नए अवसर मिल सकेंगे।