Khandwa। खरगोन हिंसा के बाद जहां समुदाय विशेष के आर्थिक विरोध का वीडियो वायरल हुआ है। तो वहीं खंडवा में भी इसका असर देखा जा रहा है। खंडवा में विधायक कप के नाम से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजकों पर विशेष समुदाय के खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में नहीं खिलाने के आरोप लगे हैं। कुछ विशेष समुदाय खिलाड़ियों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस टूर्नामेंट को तुरंत स्थगित कराने की मांग की है। इन लोगों ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के द्वारा धर्म के आधार पर खेल में भेदभाव करना उचित नहीं है। इससे प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य पर असर पड़ेगा। दूसरी तरफ आयोजकों ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।