रतलाम. हिजाब (Hijab) के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब अजान (azaan) पर विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) ने रतलाम में मस्जिद के बाहर लाउड स्पीकर लगाया था। हिंदूवादी संगठन ने देश के अन्य लोगों को भी ऐसा ही करने की सलाह दी थी कि जब-जब अजान बजेगा, तब हम लाउड स्पीकर (Loud Speaker) से गाने बजाएंगे। यह घटना 1 फरवरी की बताई जा रही है। रतलाम (Ratlam) के एसपी का कहना है कि पुलिस ने इस मामले की जांच कर स्थानीय लोगों से बात करके सुलझा दिया है।
यह है पूरा मामला : सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक मस्जिद के पास खड़े हैं। इनमें से एक युवक कहता है कि रावटी की मस्जिद में अजान को लेकर पुलिस में अर्जी देने के बाद भी लाउडस्पीकर से अजान हो रही है। हमने भी इसका उपाय ढूंढ लिया है। हमने मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगा दिए हैं। जब-जब अजान होगी, हम लाउडस्पीकर बजाएंगे। ये संदेश पूरे हिंदुस्तान में जाना चाहिए। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
एसपी ने ये कहा : रतलाम के एसपी अभिषेक तिवारी ने इस पूरे मामले में कहा है कि यह घटना 15 दिन पहले की है। एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति लाउडस्पीकर के विषय में कुछ कह रहा था। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए स्थानीय लोगों से और वीडियो जारी करने वाले से बात कर मामले को सुलझा लिया था। इलाके में पूर्ण शांति है। सभी लोग मिल-जुलकर रह रहे हैं। लेकिन जिला के बाहर के लोग यह वीडियो बार-बार वायरल कर रहे हैं। इस कारण यह खबर मीडिया में आ रही है। उन्होंने आपील की कि इसे वायरल न करें। आपको बता दें कि रावटी थाना पुलिस की हस्तक्षेप के बाद लाउड स्पीकर हटा दिया गया।