GWALIOR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने ग्वालियर आए थे हालांकि यहाँ उनकी ट्रांजिट विजिट थी लेकिन अब केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के देश के सबसे बड़े दूसरे नंबर के नेता गृहमंत्री अमित शाह को ग्वालियर लाने की तैयारी है। शाह के दौरे के सहारे केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में अपनी ताकत दिखाना चाहते है और इसलिए इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उनके समर्थक जी-जान से जुटे हुए हैं। स्वयं सिंधिया इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और आज प्रभारी मंत्री ने भी इसको लेकर बैठक ली।
एयरपोर्ट विस्तार का करेंगे भूमिपूजन
सिंधिया इस आयोजन के जरिये अपनी शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं क्योंकि इससे पहले नितिन गडकरी को वे लेकर आये थे लेकिन उसमें पूरी बीजेपी की ताकत परिलक्षित हो रही थी इसलिए इस बार उन्होंने खालिस अपने विभाग का ही आयोजन तय किया जिससे सन्देश साफ़ रहे। इस बार गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा एयरपोर्ट विस्तार के भूमिपूजन के लिए उन्हें बुलाया गया है लेकिन यह आयोजन एयरपोर्ट पर नहीं बल्कि विशाल मेला मैदान में होगा जहाँ एक बड़ी सभा करके उन्हें अपनी लोकप्रियता का अहसास कराया जाएगा। यहाँ एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है।
सभा स्थल का लिया जायजा
सिंधिया के समर्थक जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे है। उन्होने यहाँ ग्वालियर मेला ग्राउंड में होने वाले नए एयर टर्मिनल के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह , एसपी अमित सांघी सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस आयोजन को भव्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है और करीबन एक लाख लोगों की भीड जुटाने का दावा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नवीन एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे.