भोपाल. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के परिवार को कौन नहीं जानता। अमिताभ बच्चन की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) भोपाल की बेटी हैं, इस हिसाब से अमिताभ बच्चन भोपाल के दामाद हुए। क्या ऐसा हो सकता है कि बच्चन परिवार अपने वादे से मुकर जाए। सुनकर हैरानी जरूर होती है लेकिन एक शख्स ने कुछ ऐसा ही आरोप बच्चन परिवार पर लगाया है।
जानें पूरा मामला: शख्स का आरोप है कि बच्चन परिवार 5 एकड़ जमीन बेचने का सौदा करके मुकर गया है। जया बच्चन ने भोपाल के सेवनिया गोंड में पांच एकड़ जमीन बेचने का सौदा किया था। इसके लिए उन्होंने 20 प्रतिशत एडवांस भी लिया और खरीददार से बकाया राशि 3 महीने में देने का करार हुआ। शख्स ने 19 मार्च 2022 को चेक के जरिए एडवांस दिया था। शख्स का आरोप है कि जया बच्चन किसी के बहकावे में आकर ये करार रद्द करना चाहती हैं।
खरीददार ने जारी किया विज्ञापन: हाईकोर्ट के वकील इनोश जार्ज कारलो ने अपने पक्षकार और क्रेता के हवाले से विज्ञापन जारी किया है। जिसमें लिखा है कि जो लोग इस जमीन को खरीदने के इच्छुक हैं, वे विक्रेता जया बच्चन के साथ किसी तरह का करार न करें। क्योंकि खरीददार तीन महीने के अंदर पूरा पैसा देकर सौदा पूरा करने के लिए तैयार है। शख्स ने चेतावनी दी है कि अगर जया बच्चन करार तोड़ती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।