क्या वादे से मुकर गया 'बिग-बी' का परिवार, जानें एक शख्स ने क्यों लगाया आरोप ?

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
क्या वादे से मुकर गया 'बिग-बी' का परिवार, जानें एक शख्स ने क्यों लगाया आरोप ?

भोपाल. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के परिवार को कौन नहीं जानता। अमिताभ बच्चन की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) भोपाल की बेटी हैं, इस हिसाब से अमिताभ बच्चन भोपाल के दामाद हुए। क्या ऐसा हो सकता है कि बच्चन परिवार अपने वादे से मुकर जाए। सुनकर हैरानी जरूर होती है लेकिन एक शख्स ने कुछ ऐसा ही आरोप बच्चन परिवार पर लगाया है। 



जानें पूरा मामला: शख्स का आरोप है कि बच्चन परिवार 5 एकड़ जमीन बेचने का सौदा करके मुकर गया है। जया बच्चन ने भोपाल के सेवनिया गोंड में पांच एकड़ जमीन बेचने का सौदा किया था। इसके लिए उन्होंने 20 प्रतिशत एडवांस भी लिया और खरीददार से बकाया राशि 3 महीने में देने का करार हुआ। शख्स ने 19 मार्च 2022 को चेक के जरिए एडवांस दिया था। शख्स का आरोप है कि जया बच्चन किसी के बहकावे में आकर ये करार रद्द करना चाहती हैं।



खरीददार ने जारी किया विज्ञापन: हाईकोर्ट के वकील इनोश जार्ज कारलो ने अपने पक्षकार और क्रेता के हवाले से विज्ञापन जारी किया है। जिसमें लिखा है कि जो लोग इस जमीन को खरीदने के इच्छुक हैं, वे विक्रेता जया बच्चन के साथ किसी तरह का करार न करें। क्योंकि खरीददार तीन महीने के अंदर पूरा पैसा देकर सौदा पूरा करने के लिए तैयार है। शख्स ने चेतावनी दी है कि अगर जया बच्चन करार तोड़ती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।




अखबार में जारी किया गया विज्ञापन।

अखबार में जारी किया गया विज्ञापन।



amitabh bachchan family Promise amitabh bachchan MP प्रॉपर्टी केस वादा 2 hectare land Amitabh Bachchan property case Bhopal property case backtracks भोपाल अमिताभ बच्चन मध्यप्रदेश MP News जया बच्चन मध्यप्रदेश न्यूज Contract jaya bachchan
Advertisment