DAMOH:दमोह में अमृत सरोवर तालाब पहली बारिश में बहा, लोगों के घरों में भरा पानी,तीन माह पहले हुआ था निर्माण

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में अमृत सरोवर तालाब पहली बारिश में बहा, लोगों के घरों में भरा पानी,तीन माह पहले हुआ था निर्माण

Damoh. दमोह के हटा जनपद क्षेत्र अंतर्गत बने अमृत सरोवर तालाब में लापरवाही पूर्वक घटिया निर्माण किया गया। जिसका उदाहरण ग्राम पंचायत दमोतीपुरा के सूरजपुरा गांव में देखने मिला। रविवार रात दमोतीपुरा पंचायत में बना अमृत सरोवर तालाब फूट गया जिससे  आसपास रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया। गनीमत यह रही कि पानी भराव से पहले ही घर के लोग जाग गए और बच्चों को लेकर पानी में से निकल गए जिससे किसी प्रकार की घटना घटित नहीं हो पाई।  इन लोगो का आरोप है कि उनकी फसले भी खराब हो गई। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मनरेगा से ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा 15 मई 2022 को इस तालाब का निर्माण कराया गया था जो पहली ही बारिश में बह गया।




पुराने तालाब की पार पर मिट्टी डालकर बना रहे थे अमृत तालाब




आरोप है कि अधिकारियों के संरक्षण में अमृत सरोवर निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। दमोतीपुरा के सूरजपुरा ग्राम में पूर्व से बने एक तालाब के ऊपर थोड़ी मिट्टी और थोड़ी पार लंबी कर अमृत सरोवर का नाम दिया गया। इस सरोवर के निर्माण की लागत 38 लाख रुपये है। मौका पर हुए निर्माण को देखकर राशि

खर्च का अंदाजा लगाया जा सकता है।




टूट सकता है पूरा तालाब




बता दे कि सूरजपुरा में बने इस अमृत सरोवर में पुराने तालाब के ऊपर मिट्टी डाली गई है जिसके कारण वह बारिश में बह रही है। ग्रामीणों के अनुसार हाल में तालाब के ऊपर डाली गई मिट्टी व बनी नई पार की मिट्टी बह रही है ओर अन्य जगह से पार टूटने की आशंका बनी हुई है। यदि बारिश हुई तो बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता।




रात में भर गया घर में पानी




कैलाश भील के अनुसार  रविवार रात एक बजे तालाब की पार टूटी थी और सोते समय घर में पानी भर गया। जब आंख खुली तब तक घर में दो फीट पानी भर चुका था जान बचाकर खेतों में परिवार सहित दौड़ गए। सुबह जब पानी कम हुआ तो घर वापस आये तब तक घर में रखा अनाज व अन्य सामग्री बेकार हो गई। इसी तरह

दिनेश भील ने बताया कि घर में रिश्तेदार आये थे जिससे सभी लोग जाग रहे थे। तभी पानी घर और खेत में आता दिखा। बाहर आकर देखा तो तालाब फूट रहा था। हम सभी लोग ऊंचाई पर भाग गए और पानी घर में घुस गया। इस संबंध में आरईएस के ई बीएस यादव ने बताया कि जानकारी नहीं मिली है।वहीं जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव का कहना है कि अभी तक ऐसी कोई जानकारी उनके पास नहीं आई है। यदि ऐसी कोई घटना हुई है तो वह अभी दिखवाते हैं।


damoh दमोह Damoh News घटिया निर्माण Amrit Sarovar अमृत सरोवर तालाब HATA हटा shed in the first rain घरों में पानी घुस गया मिट्टी डालकर बना रहे थे अमृत तालाब