GUNA : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के चरणों में गिरा बुजुर्ग, दबंगों ने तोड़ा घर; न्याय की गुहार लगाई

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के चरणों में गिरा बुजुर्ग, दबंगों ने तोड़ा घर; न्याय की गुहार लगाई

GUNA. गुना में एक बुजुर्ग ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के चरणों में गिर पड़े और न्याय की गुहार लगाई। टोरिया गांव के कालूराम सेन की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। दबंगों ने ट्रैक्टर से उनका घर तोड़कर उन्हें बेघर कर दिया है। बुजुर्ग ने ऊर्जा मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।



सर्किट हाउस के सामने की दंडवत



बुजुर्ग ने सर्किट हाउस के सामने कालूराम सेन ने ऊर्जा मंत्री तोमर के पास जाकर दंडवत की और न्याय की गुहार लगाई। मंत्री तोमर ने बुजुर्ग को उठाया और उनकी पूरी बात सुनी। कालूराम ने बताया कि पुलिस और प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। मंत्री तोमर ने बुजुर्ग को कार्रवाई का आश्वासन दिया।



'मुझे और मेरे परिवार को दबंगों ने बेघर किया'



कालूराम सेन ने बताया कि टोरिया गांव के ही दबंगों ने उनके घर को ट्रैक्टर से तोड़ दिया है और उन्हें और उनके परिवार को बेघर कर दिया है। पुलिस और प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से न्याय की गुहार लगाई है।


बुजुर्ग मंत्री के चरणों में गिरा justice मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर Troubled by the domineering elderly man fell at the feet MP News मध्यप्रदेश की खबरें MP Guna News गुना गुना की खबरें Minister Pradyuman Singh Tomar guna मध्यप्रदेश broke the house दबंगों से परेशान घर टूटा न्याय की गुहार