आनंद महिंद्रा: 45 साल पहले की फोटो शेयर कर बताया अपना सपना,शिवराज ने दिया ये ऑफर

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
आनंद महिंद्रा: 45 साल पहले की फोटो शेयर कर बताया अपना सपना,शिवराज ने दिया ये ऑफर

देश के मशहूर ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा फिल्म निर्माता बनना चाहते थे। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने 45 साल पहले का अपना एक फोटो ट्विटर पर शेयर कर इस बात का खुलासा किया। फोटो उस समय का है, जब वे कॉलेज में फिल्म की पढ़ाई कर रहे थे। तब वे मध्यप्रदेश के धार के एक गांव में डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के लिए आए थे। 





फैंस ने पूछा- ये फोटो कहां का?: इंदौर के पास के एक गांव की इस फोटो के शेयर करते ही ट्विटर पर लाइक्स और कमेंट आने लगे, फैंस भी पूछने लगे कि यह फोटो कहां की है? तब महिंद्रा ने लिखा कि फोटो धार जिले के गांव डही की है। उन्होंने बताया कि वे इस गांव में सन 1977 में कॉलेज में पढाई के दौरान आए थे।

— anand mahindra (@anandmahindra) January 20, 2022





16 MM के कैमरे से फिल्म शूटिंग: आनंद का सपना फिल्म निर्माता बनने का था, इसलिए उन्होंने कॉलेज में सिनेमा से जुड़े सब्जेक्ट में दाखिला लिया था। उन्होंने फोटो अपलोड करते हुए लिखा- इसका उत्तर देना आसान है। मैं एक फिल्म निर्माता बनना चाहता था। कॉलेज में फिल्म की पढ़ाई की थी। मेरी थीसिस एक फिल्म थी। इसे मैंने '77 कुंभ मेले' में बनाया था। यह तस्वीर इंदौर के पास एक गांव में डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के दौरान की है। मैं हैंडहोल्ड 16 MM कैमरे का उपयोग कर रहा था।





सीएम ने दिया न्योता: आनंद का ये ट्वीट पढ़ने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें प्रदेश में आने का न्योता दिया है। आनंद महिंदा के ट्वीट पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह वास्तव में खुलासा है। यदि आप कभी भी कैमरे के पीछे जाने की इच्छा रखते हैं, तो मप्र में आपका स्वागत है। वैश्विक फिल्म निर्माताओं का यह पसंदीदा स्थान है। महिंद्रा ने जवाब देते हुए कहा- मुझे आपका ऑफर स्वीकार हैं।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 21, 2022






 



anand dreams Anand Mahindra Film maker Dhar Producer फिल्म निर्माता धार MP connection महिंद्रा एंड महिंद्रा आनंद महिंद्रा SHIVRAJ SINGH CHOUHAN