New Update
/sootr/media/post_banners/fed2b8e15c6dfcd26f38628e279418fd3bb3b13856547773a9db366f34f30fd6.jpg)
Khargone। मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी को हुई हिंसा के जख्म 2 हफ्ते बीतने के बाद अभी भी नहीं भरें हैं। लोगों में उपद्रवियों ,पत्थरबाजों के प्रति जितना गुस्सा है, उतना ही प्रशासन और पुलिस की लापरवाही और अनदेखी पर भी है। ऐसा ही नजारा सांसद गजेंद्र पटेल द्वारा दंगा पीड़ितों को राहत राशि बांटने के दौरान सामने आया ।