Jabalpur. सिहोरा को जिला बनाने की मांग पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का मुलाकात के लिए आए प्रतिनिधिमण्डल से दो टूक इनकार सिहोरावासियों को रास नहीं आया है। जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए विरोध स्वरूप सिर मुंडवाकर अपना रोष व्यक्त किया। दरअसल कुछ दिन पहले समिति के सदस्य सिहोरा विधायक नंदनी मरावी के साथ सीएम से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। जहां सिहोरा जिले की मांग पर सीएम ने साफ कर दिया कि सिहोरा को जिला बनाने से पार्टी को नुकसान होगा। जिसके बाद समिति सदस्यों ने प्रदेश सरकार की खिलाफत का मन बनाया है। जिसके चलते विरोधस्वरूप समिति सदस्यों ने यह विरोध प्रदर्शन किया।
निकाय चुनाव में सबक सिखाएंगे- आंदोलन समिति
समिति सदस्यों ने सिहोरा को जिला बनाए जाने की उम्मीद पाले सिहोरा वासियों से सत्तापक्ष को सबक सिखाने की अपील की है। जिसके लिए शिवराज सरकार के सिहोरा के प्रति रवैये को हर एक घर में पहुंचाकर आगामी चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने की बात कही है। प्रदर्शन के दौरान समिति के विकास दुबे, कृष्ण कुमार, रामजी और जयप्रकाश तिवारी ने मुंडन कराकर आर-पार की लड़ाई छेड़ने का संदेश क्षेत्र की जनता को दिया है।