GWALIOR . शहर में स्ट्रीट लाइट की समस्या की लगातार शिकायतें मिलने और उनका निराकरण न होने से नाराज मेयर डॉ शोभा सिकरवार ने आज रात अंधेरी सड़क पर ही अफसरों को बुलाया और फिर उन्हें सडको का अंधेरा दिखाने अपने साथ लेकर निकलीं।
अफसरों के साथ सडको पर निकलीं
ग्वालियर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था का निरीक्षण आज देर शाम महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने निगम अधिकारियों के साथ किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। महापौर डॉक्टर सिकरवार ने निगम के अमले को निर्देश दिए कि युद्ध स्तर पर कार्य करें शहर में कहीं भी अंधेरा ना रहे और अंधेरे के कारण कहीं कोई दुर्घटना ना हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।
इन क्षेत्रों में किया निरीक्षण
महापौर ने सावरकर मार्ग कटोरा ताल से होते हुए कैंसर पहाड़ी वाले चौराहे से होकर शिवपुरी लिंक रोड , झांसी रोड, डीबी सिटी रोड एवं सिटी सेंटर क्षेत्र सहित अन्य विभिन्न मार्गों पर विद्युत व्यवस्था को देखा तथा कई स्थानों पर अंधेरा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल लाइट ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू एवं सुदृण रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बोलीं मेयर , सबसे ज्यादा शिकायतें अंधेरे की
महापौर डॉक्टर सिकरवार ने कहा कि शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को लेकर काफी शिकायतें मिल रही है, संबंधित इंजीनियर व अधिकारी प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और जहां भी लाइटें बंद पड़ी है उन्हें तत्काल चालू कराएं। विद्युत व्यवस्था में लापरवाही कतई न करें।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, विद्युत प्रभारी देवी सिंह राठौर सहित संबंधित इंजीनियर उपस्थित रहे