Damoh. दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक में आने वाले फुटेरा कला गांव के हाई स्कूल में तिमाही परीक्षा के दौरान नकल होने की खबर मिली। जिसे देख पंचायत के सरपंच ने स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों को गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी है। कुछ शिक्षकों ने सरपंच की इस हरकत का वीडियो भी बनाया जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब शिक्षक सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को ज्ञापन देने की बात कर रहे हैं।
ये है मामला
ये घटनाक्रम बुधवार का है। फुटेरा कला पंचायत के सरपंच उदयभान लोधी स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान वहां पहुंचे। वह काफी गुस्से में थे। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। उनका आरोप है कि स्कूल के शिक्षक छात्रों को पढ़ाई नहीं कराते। परीक्षा में नकल करवाकर उन्हें पास करते हैं। वायरल वीडियो में सरपंच कहते दिख रहा है कि उसे स्कूल के आस-पास से नकल के कई पर्चे मिले हैं, इससे साफ है कि स्कूल में नकल चल रही है। स्कूल में कुछ अतिथि शिक्षक हैं, जो बिल्कुल नहीं पढ़ाते। मुफ्त की तनख्वाह ले रहे हैं।
पुलिस ने मामले से पल्ला झाड़ा
स्कूल में हंगामा करने के बाद सरपंच पुलिस चौकी पहुंचा और चौकी प्रभारी पूरन सिंह से इस घटना की जानकारी दी। एक अतिथि शिक्षक ने बताया कि सरपंच ने शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी। परीक्षा के दौरान माहौल खराब किया और परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न किया। इसलिए वह चाहते हैं कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे। शिक्षकों के द्वारा अभी तक पुलिस चौकी में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। चौकी प्रभारी पूरन सिंह ने बताया कि उनके पास सरपंच आए थे। उन्होंने स्कूल में हो रही नकल की जानकारी दी थी, लेकिन मैंने कहा था कि वो शिक्षा विभाग अधिकारियों से शिकायत करें। स्कूल में हुए घटनाक्रम को लेकर उनके पास किसी भी शिक्षक ने शिकायत नहीं की है।