भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने 21 जनवरी को मुलाकात का समय दिया था। अब मुख्यमंत्री चौहान ने मिलने से मना कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister's Office) द्वारा मुलाकात का दिन शुक्रवार को सवा 11बजे तय किया गया था। लेकिन अब बताया गया है कि सीएम शिवराज सिंह की व्यवस्थाओं के कारण मुलाकात नहीं हो पाएगी। इस पर दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह शुक्रवार को निर्धारित समय पर मुख्यमंत्री आवास जाएंगे, यदि मुलाकात नहीं की तो वे वहीं धरने (strike) पर बैठ जाएंगे।
दिग्विजय कल धरना देंगे : दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पास किसानों से मिलने के लिए समय नहीं है, वह पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य से भी नहीं मिलना चाहते हैं। हम उनसे टेम और सुठालिया परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों की समस्याओं के संबंध में मिलना चाहते हैं। किसानों को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है। यह किसानों के साथ अन्याय है। मैं 21 जनवरी को निर्धारित समय पर मुख्यमंत्री आवास जाऊंगा। यदि वे नहीं मिले तो मुझे कोई एतराज नहीं है। मैं वही बैठूंगा गिरफ्तार करना है, तो गिरफ्तार कर लीजिए लेकिन इस तरह का बर्ताव महंगा पड़ेगा।
कल भोपाल आ रहे हैं दिग्विजय... सीएम हाउस के सामने देंगे धरना। सुठालिया सिंचाई परियोजना के डूब प्रभावित क्षेत्र के किसानों की मांग उठाएंगे। @digvijaya_28 @dattigaon @INCMP @jitupatwari @pcsharmainc @NSUIMP @BJP4MP @ChouhanShivraj @mohdept pic.twitter.com/VIN67SQ1o6
— TheSootr (@TheSootr) January 20, 2022
किसानों से जुड़ा है मामला : दरअसल, दिग्विजय सिंह 4 जिलों के डूब प्रभावित क्षेत्रों के किसानों और गांव वालों की समस्याओं को लेकर सीएम शिवराज से मुलाकात करना चाहते हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि टेम और सुठालिया परियोजना में हजारों एकड़ जमीन डूब रही है। डूब प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है। मैं किसानों की समस्या को लेकर मिलना चाहता हूं। आशा है आप अप्रिय स्थिति बनने से पहले मुलाकात के लिए 20 मिनिट का समय देने का कष्ट करें।