MP: कांग्रेस MLA अजब सिंह पर धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज, 2 महीने में तीसरी FIR

author-image
एडिट
New Update
MP: कांग्रेस MLA अजब सिंह पर धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज, 2 महीने में तीसरी FIR

मुरैना. भिंड के जसवंत सिंह भाटिया ने मुरैना (Morena) जिले की सुमावली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अजब सिंह (mla Ajab Singh) के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में उनके भाई प्रगति राम कुशवाहा को भी आरोपी बनाया गया है। विधायक कुशवाहा के खिलाफ दो महीने में ये तीसरी एफआईआर है। आरोप है कि विधायक ने ग्वालियर (Gwalior) के एक व्यक्ति को आवासीय कॉलोनी में प्लॉट बेचे थे और जब उन्हें विकसित कराने की बात आई तो जमीन को विवादित बताकर विधायक मुकर गए।

4 प्लॉट 33 लाख में लिए थे

शिकायतकर्ता भाटिया का आरोप है कि उसने कांग्रेस विधायक (Congress mla) से मुरार के कालपी ब्रज में स्थित आदर्श कॉलोनी में 6000 स्क्वायर फीट के चार प्लॉट कुल 33 लाख रुपए में लिए थे। उस समय भाटिया को विधायक ने बताया था कि इस जमीन में किसी भी तरह का कोई विवाद या मामला लंबित नहीं है और भाटिया ने विधायक को 31 लाख नकद और बाकी का भुगतान चेक के माध्यम से किए थे। उस समय विधायक ने आश्वासन दिया था कि इस जमीन को विकसित किया जाएगा और इस पर रोड, विद्युत खंभे और सीवर बनाए जाएंगे। समय बीतने के बाद जब भाटिया ने विधायक से बात की तो विधायक ने बताया कि यह जमीन विवादित है और इसे लेकर कोर्ट में केस चल रहा है।

पैसे देने से विधायक ने किया इनकार

जब भाटिया ने विधायक कुशवाहा से अपनी रकम वापस मांगी तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। भाटिया ने पुलिस में रिपोर्ट कराने की बात कही तो अजब सिंह ने कहा कि कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा क्योंकि वर्तमान में मैं विधायक हूं। पुलिस मेरी चौकीदारी करती है। वही, कोतवाली थाना प्रभारी राजीव गुप्ता का कहना है कि प्लॉट की धोखाधड़ी में कुशवाहा और उनके भाई पर मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है। उसके बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह पुलिस की तरफ से की जाएगी। गौरतलब है कि विधायक पर अभी हाल में ही जमीन के विवाद को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, उसके बाद यह दूसरे महीने में तीसरी एफआईआर दर्ज हुई है।

आत्महत्या कर चुका है एक प्रॉपर्टी डीलर

यह पहला मामला नहीं है जब विधायक अजब सिंह पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हो। विधायक पर इससे पहले एक मामला दर्ज है जिसमें आरोप है कि सीताराम शर्मा नामक व्यक्ति ने विधायक की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। आरोप है कि सीताराम शर्मा से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा ने एक करोड़ 86 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी जिसमें पुलिस ने विधायक पर मामला दर्ज किया था, लेकिन प्रशासन की बेरूखी और रकम वापस नहीं मिलने पर उसने अपनी जान दे दी।

पुलिस की गिरफ्त से बाहर कांग्रेस विधायक

सुमावली (Sumawali) से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा पर धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। लेकिन अब तक वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ग्वालियर जिले में उनके खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज हैं, लेकिन अभी तक पुलिस कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार भी नहीं कर सकी है।

Congress MLA कांग्रेस विधायक Gwalior ग्वालियर The Sootr Bhind Morena मुरैना Ajab Singh kuswaha Sumawali अजब सिंह पर केस