JABALPUR:मेडिकल यूनीवर्सिटी का एक और कारनामा, सप्लीमेंट्री का रिजल्ट आया नहीं, कर दिया परीक्षा का ऐलान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:मेडिकल यूनीवर्सिटी का एक और कारनामा, सप्लीमेंट्री का रिजल्ट आया नहीं, कर दिया परीक्षा का ऐलान

Jabalpur. जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय अपने कारनामों को लेकर समय-समय पर चर्चा में रहता है। अभी तक परीक्षा में हुई धांधली का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है और विश्वविद्यालय के नए फरमान ने 110 एमबीबीएस छात्रों को ईयरबैक की दुविधा में फंसा दिया है। दरअसल इन 110 छात्रों द्वारा दी गई पूरक परीक्षा का रिजल्ट अभी आना बाकी है और इसी बीच विश्वविद्यालय की ओर से एमबीबीएस बैच 2018 के थर्ड ईयर की परीक्षा 15 जुलाई से कराने का ऐलान कर दिया गया है। जिससे नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया, छात्रों की मांग है कि पूरक परीक्षा के परिणामों की घोषणा होने तक आगामी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए। 




दरअसल विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार द्वितीय वर्ष के उत्तीर्ण छात्र ही तृतीय वर्ष की परीक्षा में बैठ सकते हैं लेकिन सप्लीमेंट्री की परीक्षा का रिजल्ट अटकने से 110 छात्रों को यह मालूम ही नहीं है कि वे उत्तीर्ण हैं या नहीं। छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है परंतु वे उससे संतुष्ट नहीं हैं। अधिकारियों ने कहा कि पूरक परीक्षा वाले छात्रों की तृतीय वर्ष की परीक्षा आगामी माह में कराई जाएगी। वहीं छात्रों का कहना है कि ऐसा होने पर वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।


जबलपुर exam Jabalpur जबलपुर न्यूज़ Medical University Jabalpur News ATKT सप्लीमेंट्री मेडिकल यूनीवर्सिटी ANGRY STUDENT मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय