GWALIOR.देहव्यापार के लिए कुख्यात ग्वालियर के थाना पुरानी छावनी क्षेत्र के बदनापुरा में मिली किशोरी की उम्र को लेकर पड़ताल जारी है। कलकत्ता की किशोरी के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिलने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर बिट्टू धनावत नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही एसआईटी द्वारा बरामद किशोरी को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस बीते तीन दिनों से बच्चियों की खरीद फरोख्त करने के खिलाफ रेशमपुरा और बदनापुर में लगातार कार्यवाही कर रही है। यह इलाका महिलाओं को खरीदने -बेचने और फिर वेश्यावृत्ति के लिए कुख्यात है।
सारे डॉक्युमेंट जाली
क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेष मीणा ने बताया कि रेडलाइट एरिया बदनापुरा-रेशमपुरा में 3 दिन पहले 3 लड़कियां मिली थीं। वहां कई और गड़बड़ियों के सबूत मिले थे। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस एक बार फिर यहां पहुंची थी। टीम ने एक-एक घर का वेरिफिकेशन किया था। जब सर्चिंग की तो एक धनावत परिवार के घर से 2 युवतियां संदिग्ध मिलीं। यह परिवार इनका तत्काल कोई रिकॉर्ड नहीं दे पाया। जो डॉक्यूमेंट दिए थे। वह प्रारंभिक पड़ताल में जाली नजर आ रहे थे।
बिहार और कोलकाता की रहने वाली हैं युवतियां
जिस पर दोनों युवतियों को निगरानी में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। इनमें एक ने कोलकाता तो दूसरी ने बिहार से आना बताया। इनमें से बिहार की युवती के संबंध में कुछ दस्तावेज परिवार ने उपलब्ध करा दिए थे, लेकिन कोलकाता वाली युवती का सबूत नहीं दे पाए। जिसपर पुरानी छावनी थाने में आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर लड़की को चाईल्ड लाईन के सुपुर्द कर दिया गया है और एसआईटी लगातार इस मामले में जांच पडताल कर रही है।
बिट्टू धनवत गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने बिट्टू धनवत को गिरफ्तार कर लिया। उसी के घर से यह दोनों युवतियां मिली है। माना जा रहा है कि बिट्टू महिलाओं के अनैतिक कारोबार में लिप्त हैं।