Sidhi. ये तस्वीर जो आप देख रहे हैं। ये सीधी मामले में तीसरी तस्वीर है, जो वायरल हुई है। विधायक समर्थकों का कहना है कि तस्वीर तो पुलिस वालों ने वायरल की तो हमें क्या लेना-देना हमें तो सिर्फ बदनाम करना है। धीरे-धीरे और वीडियो और फोटो आ सकते हैं।
नीली जीन्स वाला व्यक्ति कौन है ?
तस्वीर में पुलिसवाले के साथ नीली जीन्स में भी एक व्यक्ति दिख रहा है। बताया जा रहा है कि वो अमर सिंह कल्लू है। जो सीधी में शराब माफिया के नाम से जाना जाता है। सवाल उठते हैं कि आखिर रात भर वो थाने में क्या कर रहा था। किसके कहने से वहां पर था फोटो वो क्यों खींच रहा था। पत्रकारों की शासन-प्रशासन से मांग है कि जिन-जिन लोगों का नाम इस केस से जुड़ा है, सभी के मोबाइल फोन जब्त हो किए जाएं। फोटो और वीडियो डिलीट किए जाएं।
नीरज कुंदेर की FIR ऑनलाइन अपडेट क्यों नहीं ?
सवाल इस बात पर भी उठ रहे हैं कि नीरज कुंदेर के खिलाफ की गई FIR की कॉपी को आज तक ऑनलाइन अपडेट क्यों नहीं किया गया। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। उसमें क्या-क्या जोड़ा घटाया जा रहा है। सिर्फ और सिर्फ अनुराग मिश्रा के नाम की FIR के दस्तावेज दिखाई दे रहे हैं। नीरज कुंदेर का मोबाइल फोन 2 अप्रैल को ही जब्त कर लिया गया था और फोन का पासवर्ड भी पूछा गया था। जबकि फोन की जब्ती के कागज पर 6 अप्रैल को हस्ताक्षर करवाए गए हैं।