सिंगरौली. सिंगरौली (Singrauli) की देवसर तहसील स्थित सराई के गन्नई गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक अपनी पगड़ी एसडीएम के कदमों में रखकर माफी मांग रहा है। दरअसल, एसडीएम आकाश सिंह प्रशासनिक अमले के साथ खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। जिसमें एसडीएम आकाश सिंह की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद जब ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
SDM की गाड़ी ने पीछे से ट्रैक्टर को मारी टक्कर-आरोप
वहीं, ट्रैक्टर मालिक लाले प्रसाद वैश्य का आरोप है कि एसडीएम के ड्राइवर ने उनके ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। वैश्य ने बताया कि ट्रैक्टर को मेरे घर से 100 मीटर की दूरी पर खड़ा करके ड्राइवर फरार हो गया था। जिसके बाद वहां मैं मौके पर पहुंचा और एसडीएम के कदमों में पगड़ी रखकर क्षमा याचना की और ट्रैक्टर से हुए नुकसान की भरपाई करने की भी बात कही। इसके बावजूद भी एसडीएम ने अपने गनमैन को मुझे मारने का आदेश दिया। जिसके बाद गनमैन ने मुझसे मारपीट की।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
ट्रैक्टर मालिक ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर कार्रवाई की मांग की। वही, तहसीलदार के आदेश के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ट्रैक्टर चालक पर आरोप है कि उसने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारी है और इसके बाद मौके से फरार हो गया। यह घटना 1 अक्टूबर देर शाम की है।