सार्वजनिक रूप से माफी मांगे पथरिया विधायक रामबाई,तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने दमोह कलेक्टर को दिया ज्ञापन 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सार्वजनिक रूप से माफी मांगे पथरिया विधायक रामबाई,तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने दमोह कलेक्टर को दिया ज्ञापन 

Damoh. अक्सर अपने बड़बोलेपन के लिए पहचानी जाने वाली दमोह के पथरिया क्षेत्र की बीएसपी विधायक रामबाई का बड़बोलापन इस बार राजस्व अधिकारियों को नागवार गुजरा है। विधायक के द्वारा दी गई धमकी के खिलाफ तहसीलदारों ने अपनी नाराजगी जताई है।  दमोह में पथरिया विधायक रामबाई द्वारा तहसीदारों को दो दिन पहले चेतावनी दी गई थी की वह किसानों के यहां कुर्की करने न जाएं नही तो सलामत वापिस नहीं लौटेंगे। उनके इस चेतावनी भरे बयान के विरोध में आज जिले के समस्त तहसीलदार और नायब   तहसीलदार

 प्रतिनिधि संगठन ने दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और  पथरिया

 विधायक  रामबाई से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही गई है। ऐसा न करने पर  पूरे प्रदेश में हड़ताल करने की बात कही गई है।  




राजस्व अधिकारी हुए हैं आहत




दमोह कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि जिले की पथरिया विधानसभा सीट की बहुजन समाज पार्टी की विधायक  रामबाई द्वारा सार्वजनिक रूप से कलेक्टर एवं समस्त अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की एवं कहा कि कोई भी अधिकारी कुर्की या अन्य वसूली की कार्रवाई के लिए गया तो सही सलामत वापस नहीं आएगा। इस तरह के बयान से राजस्व अधिकारी काफी आहत हैं। ऐसा पहली बार भी नहीं है कि बीएसपी विधायक ने अधिकारियों को धमकाया हो। राजस्व अधिकारियों का कहना है कि सद्भभाव पूर्वक की गई कार्रवाई पर इस तरह की बयानबाजी हमें हतोत्साहित करती है। इसलिए सभी राजस्व अधिकारी आश्वासन चाहते हैं कि इस तरह का बयान दोबारा ना दिया जाए इसलिए विधायक इस मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा प्रदेश स्तर पर संपूर्ण कलम बंद हड़ताल की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से तहसीलदार आलोक जैन, मोनिका वाघमारे, विकास अग्रवाल, नायब तहसीलदार रंजना यादव, जानकी उइके, नीतू बागरी, रोहित राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


damoh Damoh News MLA RAMBAI demands Apologizing publicly MLA के कड़वे बयान से आहट राजस्व अधिकारी