भोपाल. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल इस साल एमपी पीएससी में फिर से आवेदन करने के लिए विंडो को 14 फरवरी से शुरू कर दिया है। आवेदन करने की लास्ट डेट 24 फरवरी है। बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल आवेदन करने वालों की संख्या कम है। ऐसे में अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया जा रहा है। राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 24 अप्रैल, 2022 को निर्धारित है। खास बात यह है कि आवेदन करने में ईडब्ल्यूएस का बंधन नहीं होगा।
लास्ट डेट बढ़ी : बता दें कि फॉर्म में त्रुटि सुधार करने की लास्ट डेट 16 फरवरी से बढ़ाकर 26 फरवरी 2022 को रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के समान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट देनी होंगी। लेकिन अधिकतम आयु सीमा गणना तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों की आयु 45 वर्ष से अधिक है वे आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।
अभ्यर्थियों को एक और मौका : बीते साल राज्य सेवा और वन सेवा के लिए कुल तीन लाख 44 हजार आवेदन आए थे। लेकिन इस बार आवेदनों की संख्या तीन लाख तक ही पहुंची है। ऐसे में अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया जा रहा है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2021 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 9 फरवरी थी। उम्मीद की जा रही है कि आवेदन की प्रक्रिया दुबारा से शुरू होने पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में यह आंकड़ा पिछले साल की संख्या को पार कर सकता है।