Bhopal: इन तीन परीक्षाओं के लिए कल से होगा आवेदन, लास्ट डेट 17 जून

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
Bhopal: इन तीन परीक्षाओं के लिए कल से होगा आवेदन, लास्ट डेट 17 जून

Bhopal.  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उम्मीदवारों के बड़ी राहत दी है।  राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के बाद आयोग ने शुद्धि पत्र जारी किया है जिसके अनुसार, संपदा प्रबंधक, कंप्यूटर प्रोग्रामर और सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने का एक और मौका मिला है। इन तीन परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिय  8 जून से दोबारा शुरू होने जा रही है। आवेदन करने की आखिरी डेट 17 जून है। उम्मीदवार 8 जून से 17 जून तक एक्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।



इसके तहत शाखा अधिकारी / संपदा प्रबंधक गृह निर्माण और अधोसंरचना विकास मंडल मध्य प्रदेश (एमपी हाउसिंग बोर्ड) परीक्षा 2021 ,कंप्यूटर प्रोग्रामर मध्य प्रदेश गृह निर्माण और अधोसंरचना विकास मंडल परीक्षा 2021, सहायक लोक अभियोजक अधिकारी गृह विभाग मध्यप्रदेश परीक्षा 2021 की तीनों परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट 17 जून 2022 तक निर्धारित की गई है। इसके तहत मध्य प्रदेश के निवासी और अन्य भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए दस दिनों का समय दिया गया है और इसी दौरान त्रुटि सुधार कर सकते हैं। इन भर्तियों के तहत आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके तीनों भर्ती परीक्षाओं के लिए सभी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




Exam Link-

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/CP_2021_Exam_Dated_30_05_2022.pdf




https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/DSP_Radio_Exam_2021_Dated_30_05_2022.pdf




https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Estate_Manager_info_dated_30_05_2022.pdf


infrastructure development board exam 2021 Computer Programmer MP Home Construction MP Housing Board estate manager home construction सहायक लोक अभियोजक अधिकारी गृह विभाग एमपी परीक्षा 2021 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड परीक्षा 2021 कंप्यूटर प्रोग्रामर एमपी होम कंस्ट्रक्शन एमपी हाउसिंग बोर्ड Madhya Pradesh Public Service Commission MPPSC संपत्ति प्रबंधक गृह निर्माण Assistant Public Prosecutor Officer Home Department MP Exam 2021 एमपीपीएससी