चयनित शिक्षकों की नियुक्ति: अपराधी न होने का कॉन्ट्रेक्ट लेटर, वेरीफाई डॉक्युमेंट

author-image
एडिट
New Update
चयनित शिक्षकों की नियुक्ति: अपराधी न होने का कॉन्ट्रेक्ट लेटर, वेरीफाई डॉक्युमेंट

भोपाल. तीन साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित शिक्षकों का इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षकों कि नियुक्ति शुरू हो चुकी है। भोपाल में करीब 300 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। विभाग ने चयनित शिक्षकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें शिक्षकों को कॉन्ट्रेक्ट लैटर जमा करना होगा।

नियुक्ति से संबंधित डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे

नियुक्ति के पहले शिक्षकों को एक अनुबंध पत्र देना होगा। इसमें पत्र में लिखकर देना होगा कि मुझ पर कोई अपराध नहीं है। किसी भी पुलिस थाने में कोई आपराधिक मामला नहीं है। इसके साथ पासपोर्ट साइज कि 6 फोटो और नियुक्ति से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स देने होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि सभी चयनित शिक्षकों को दोपहर 2 बजे के बाद बुलाया है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में नियुक्ति के लिए काफी पद खाली हैं। 

शिक्षा का स्तर सुधरेगा

नई नियुक्ति से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में अच्छे शिक्षक मिल जाएंगे। इससे पढ़ाई का भी स्तर सुधरेगा। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग ने करीब 3 साल पहले 30,554 पदों के लिए परीक्षा ली थी। इनमें से करीब 15 हजार पद स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों के लिए थे। इसमें से 12 हजार 43 के नाम की सूची जारी की गई है।

Madhya Pradesh Bhopal Teachers Appointment चयनित शिक्षकों की नियुक्ति कॉन्ट्रेक्ट लेटर