Bhind. भिंड में राशन वितरण में गड़बड़ी की जा रही है। हरीक्षा गांव के लोगों का कहना है कि पंचायत सचिव ने राशन की दुकान पर कब्जा कर लिया है और अपनी मनमर्जी से राशन वितरण कर रहा है। खाद्य वितरण को लेकर जिले की गोरमी तरहसील के हरीक्षा गांव के ग्रामीणों में सचिव पर गंभीर आरोप लगाए है। ग्रामीणों का कहना है कि, पंचायत सचिव ही राशन की दुकान का संचालन अपनी मनमानी से करवाते हैं। सचिव भल्लू शर्मा का कहना है कि दो माह का राशन दिया जा चुका है। जबकि ग्रामिणों ने बताया कि उन्हें केवल एक माह का ही राशन मिला है। राशन की दुकान पर गेंहू के साथ में नमक को तोला जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने 27 अप्रैल को जिला कलेक्टर से शिकायत की।
मार्च तक का हो चुका है राशन का वितरण
जब द सूत्र की टीम ने सचिव भल्लू शर्मा से संपर्क किया तो, भल्लू शर्मा का कहना है कि, मार्च तक का राशन वितरण किया जा चुका है। अभी शासन की ओर से ही अप्रैल का राशन नहीं दिया गया है। ऐसे में अभी लोगों को इस महीने का राशन नहीं दिया जा सका है।
शिकायत पर की जा रही जांच
फूड अधिकारी अवधेश पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इससे ज्यादा जानकारी एसडीएम साहब ही दे पाएंगे। जब एसडीएम वरूण अवस्थी से संपर्क किया गया तो उन्होने कहा कि हरीक्षा गांव के अलावा अन्य स्थानों से भी इसी तरह की शिकायतें आई थी। इसकी जांच के लिए अलग से टीम बनाई गई है। आज भी टीम ने तीन-चार गांवों का दौरा किया। कल भी दौरा करेगी।