New Update
/sootr/media/post_banners/aab1b33f1c8b646b9a95ede9ea39c34d7e5891397c2a946bc4d6f53a97891ecb.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
BHOPAL. मध्य प्रदेश से धर्म और भाईचारे का एक अनोखा संदेश देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, भोपाल आर्चडायसीज (archdiocese) ने 12 अगस्त को सेंट जोसेफ को-एड स्कूल (St. Joseph's Co-Ed School) में रक्षा बंधन के मौके पर इस त्योहार को लेकर अनोखा संदेश दिया है। राखी के इस त्योहार को आर्चबिशप ने भाईचारे का बताया और लोगों में समानता फैलाने का संदेश दिया।
रक्षा बंधन पर बदलें लैंगिक असमानता की मानसिकता
आर्चबिशप ए.ए.एस. दुरईराज एसवीडी (archbishop AAS Durairaj SVD) ने छात्राओं से लैंगिक असमानता की मानसिकता को बदलने के लिए और देश के सर्वांगीण विकास (all round development) के लिए एक परिवार की बहनों और भाइयों के समान परस्पर सहयोग के साथ चलने के लिये कहा। इसके साथ आर्चबिशप ने रक्षा बंधन का इतिहास के बारे में बताया कि ये त्योहार किसी भी धर्म, जाति, परिजन, संस्थाओं और समय से अलग है।
भाइयों ने राखी का मान अपनी जान देकर निभाया
आर्चबिशप ने रक्षा बंधन के बारे में कहा कि इतिहास में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं, जिनमें एक बहन की रक्षा के लिए एक भाई ने राखी का मान रखा। इसके लिए उन्होंने अपनी जीवन तक समर्पित कर दी। आज की दुनिया में जहां सभी एक दूसरे को संदेह की नजर से देखते हैं। ये पर्व भाईचारे का बहुत ही खास संदेश देता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।