GWALIOR: चेकिंग में धरे गए हथियारधारी बदमाश, डरकर खुद बता दी डकैती की कहानी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: चेकिंग में धरे गए हथियारधारी बदमाश, डरकर खुद बता दी डकैती की कहानी

GWALIOR News. सामान्य चेकिंग के दौरान पुलिस को कुछ युवकों पर गैर कानूनी हथियार मिले । पुलिस पकड़कर थाने लाई तब तक वे इतने भयभीत हो गए कि खुद ही अपने द्वारा पड़ौसी जिले में कई गई चर्चित डकैती का राजफाश कर दिया। पुलिस उनकी बात को तस्दीक करने जब उनके कमरे पर ले गईं तो वहां सोने की 22 अंगूठियां रखीं मिल गईं जो उन्होंने डकैती में लूटी थी।



उन्होंने बताया कि भिंड जिले के रोन कस्बे में विगत जून के महीने में डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर वे ग्वालियर में  छुपे थे पुलिस ने देर रात मेला ग्राउंड के पास से दबोच तो  पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने एक देसी कट्टा , पिस्टल जिंदा राउंड और मोटरसाइकिल बरामद की है।




ऐसे पकड़े गए बदमाश



ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि  गत रोड गोले का मंदिर थाना पुलिस ने चेकिंग लगाई थी जिसने  मेला ग्राउंड के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन व्यक्तियों को जब पकड़ा गया और उनके कब्जे से अवैध हथियार मिले तो पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की जिसमें आरोपी ने बताया कि उन्होंने जून महीने में रोन कस्बे में डकैती की वारदात अंजाम दी थी और पुलिस से छिपने के लिए ग्वालियर आ गए थे । ग्वालियर के गोला का मंदिर  थाना इलाके के विवेक नगर में रह रहे थे। पुलिस ने जब इनकी घर की तलाशी ली तो चोरी का सोना भी बरामद हुआ है पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभम तोमर, और संजीव बाथम के रूप में हुई है साथ ही इनका एक अन्य आरोपी भी पुलिस के हाथ लगा है जिसके कब्जे से पुलिस ने धारदार हथियार बरामद किया है पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ के बाद भिंड एसपी और रोन थाना पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे ग्वालियर में किस वारदात को अंजाम देने आए थे।


ग्वालियर Gwalior Bhind डकैती Weapon चेकिंग Dacoity हथियार पुलिस police भिंड checking