मणिपुर में शनिवार, 13 नवंबर को असम राइफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर हमला हुआ। उग्रवादियों ने घात लगाकर इस आतंकी हमले (Extremists Terror Attack) को अंजाम दिया है। हमले में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 5 जवान शहीद (martyr) हो गए। साथ ही कर्नल की पत्नी और उनके बेटे की भी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे चुराचांदपुर जिले में म्यांमार सीमा (Myanmar Border) के पास हुई।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक, पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। असम राइफल्स यूनिट के काफिले में क्विक रिएक्शन टीम के साथ ही कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार भी शामिल था। घटना के बाद से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है।
दोषियों को बख्शेंगे नहीं- सीएम
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पैरा मिलिट्री और राज्य के सुरक्षाबल उग्रवादियों को ढूंढकर ठिकाने लगाने के काम में जुट गए हैं।'
राजनाथ सिंह ने हमले की निंदा की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है. देश ने सीओ और उनके परिवार के दो सदस्यों समेत 5 सैनिकों को खो दिया।