NARMADAPURAM : आर्मी के ट्रेनी कैप्टन का शव मिला, 15 अगस्त को बाबई जाते वक्त उफनते नाले में कार सहित बह गए थे निर्मल शिवराजन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
NARMADAPURAM : आर्मी के ट्रेनी कैप्टन का शव मिला, 15 अगस्त को बाबई जाते वक्त उफनते नाले में कार सहित बह गए थे निर्मल शिवराजन

इंद्रपाल सिंह, NARMADAPURAM. आर्मी के ट्रेनी कैप्टन निर्मल शिवराजन का शव SDERF को मिल गया है। बाढ़ में डूबने की वजह से उनका निधन हो गया। माखन नगर के बछवाड़ा गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन उनका शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर में पदस्थ ट्रेनी कैप्टन निर्मल शिवराजन 15 अगस्त से लापता थे।



माखन नगर की ओर जाते समय उफनते नाले में कार सहित बहे थे कैप्टन



एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के दौरान नदी-नाले उफान पर थे और कैप्टन नसीराबाद से बाबई की ओर जाते समय नाले का अंदाजा नहीं लगा पाए और ये दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। कैप्टन कार सहित नाले में बह गए थे।



बछवाड़ा के पास मिली कार, 2 किलोमीटर दूर मिला शव



कैप्टन भारी बारिश के बीच पत्नी से मिलकर जबलपुर से पचमढ़ी वापस जा रहे थे। इसी दौरान माखननगर के नसीराबाद के बछवाड़ा गांव के पास उनकी लास्ट लोकेशन मिली थी। कैप्टन के घर नहीं पहुंचने पर उनकी पत्नी और आर्मी सेंटर ने शिकायत की थी। SDERF और होमगार्ड ने मिलकर सर्चिंग अभियान चलाया था। कैप्टन की कार बछवाड़ा के पास मिली तो वहीं उनका शव 2 किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला।


आर्मी एजुकेशन सेंटर पचमढ़ी माखन नगर MP News Army trainee Capt Nirmal Sivarajan मध्यप्रदेश की खबरें Army Education Center MP Pachmarhi makhan nagar नर्मदापुरम मध्यप्रदेश narmadapuram आर्मी ट्रेनी कैप्टन निर्मल शिवराजन