ग्वालियर से युवाओं को ले जाने के लिये कलेक्टर ने कराया 100 बसों का बंदोबस्त ,पहले हो चुकी है हिंसा

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर से युवाओं को ले जाने के लिये कलेक्टर ने कराया 100 बसों का बंदोबस्त ,पहले हो चुकी है हिंसा

GWALIOR.सागर में चल रही अग्निवीरों की भर्ती में शामिल होने के लिये ग्वालियर जिले से जा रहे युवाओं की सुविधा के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष वाहनों की व्यवस्था कराई गई है। कलेक्टर कौशलेन्द्र  विक्रम सिंह ने 100 बसों के विशेष परमिट अग्निवीर भर्ती के लिए जारी कराए हैं। अग्नि वीरों की भर्ती के लिये पंजीयन कराने वाले युवा निर्धारित किराया देकर इन बसों से सागर पहुँच सकते हैं। 



सुबह से उपलब्ध रहेंगी बसें 



क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  एच के सिंह ने बताया कि ग्वालियर बस स्टैंड पर प्रात: 9 बजे से अग्नि वीरों की भर्ती के लिये विशेष वाहन उपलब्ध रहेंगे। अग्निवीर की भर्ती में शामिल होने के लिये जा रहे युवाओं के सहयोग के लिये परिवहन विभाग का अमला भी बस स्टैंड पर मौजूद रहेगा। उन्होंने अग्नि वीरों की भर्ती में शामिल होने जा रहे युवाओं से अपना एडमिट कार्ड साथ में लेकर आने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया ग्वालियर जिले के लगभग 4 हजार 960 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर की भर्ती के लिये अपने पंजीयन कराए हैं। सागर में ग्वालियर जिले के अग्निवीरों की भर्ती 8 अक्टूबर को प्रस्तावित है। 



स्टेशन और बस स्टेण्ड पर कड़ी सुरक्षा 



सेना भर्ती में जाने वाले युवाओं द्वारा कुछ वर्ष रेलवे और बस स्टेण्ड पर की गयी तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के बाद क़ानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी थी। इसी तरह अग्निवीर योजना के खिलाफ भी ग्वालियर में युवाओं ने हिंसा और आगजनी की बड़ी घटनाएं की थी।  इन सबसे सबक लेकर प्रशासन ने जहाँ बसों की व्यवस्था की है वहीँ पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त किये हैं। 


Scindia engaged in cultivating Dalits Scindia reached Ajax's program Jyotiraditya Scindia reached Valmiki Jayanti program दलितों को साधने में जुटे सिंधिया अजाक्स के कार्यक्रम में पहुंचे सिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में पहुंचे सिंधिया