राजगढ़. अतिक्रमण हटाने पहुंचे पचोर तहसीलदार राजेश सोरते, सीएमओ पवन मिश्रा सहित सरकारी अमले पर पेट्रोल डालकर जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी भगवान सिंह राजपूत को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है। बीजेपी नेता भगवान सिंह राजपूत ने सफाई देते हुए कहा कि मैं तो साहब के लिए लेमन जूस लेकर आया था। मैंने बोतल छलकाकर यह बताया था कि यह जूस है। मामले में जिले भर के सभी एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व अमले ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इनकी मांग है कि आरोपी पर जानलेवा हमले की धारा 307 लगाई जाए। प्रशासन ने आरोपी द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया।
यह है पूरा मामला : पचोर थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने बताया कि पचोर में मंडी से लेकर पानिया रोड तक नवीन रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसमें भगवानसिंह राजपूत के द्वारा शासकीय भूमि में अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। सोमवार शाम 4 बजे के करीब तहसीलदार पचोर राजेश सोरते और सीएमओ नगर परिषद पचोर पवन मिश्रा अपने शासकीय अमले के साथ अतिक्रमण हटाने आरोपित भगवानसिंह राजपूत के घर के पास पहुंचे थे। पटवारी द्वारा चिह्नित अतिक्रमण की जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी भगवान सिंह राजपूत उसके दोनों भाई जगदीश, दशरथ राजपूत ने मिलकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए प्रशासनिक अमले को धमकी दी थी। प्रशासन ने आज आरोपी के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया है। जेसीबी लेकर पहुंचे प्रशासन ने आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की।
आरोपी हुआ गिरफ्तार : आरोपी भगवानसिंह राजपूत एक बोतल में पेट्रोल लेकर आया और जान से मारने की नियत से तहसीलदार, सीएमओ व शासकीय अमले पर पेट्रोल छिड़क दिया। लोहिया ने बताया कि नप सीएमओ पवन मिश्रा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलवार को मुख्य आरोपी भगवानसिंह राजपूत सारंगपुर न्यायालय में आत्म समर्पण करेगा। लेकिन पुलिस ने आत्म समर्पण के पहले ही गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय पेश कर ज्यूडिसीयल रिमांड प्राप्त की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डीपी लोहिया, उनि धर्मेंद्र शर्मा, आरक्षक माखनसिंह, अक्षय सिंह की अहम भूमिका रही।