आगजनी: मुरैना केबल नेटवर्क के कंट्रोलरूम में लगी आग, करीब 1 करोड़ रु. का नुकसान

author-image
एडिट
New Update
आगजनी: मुरैना केबल नेटवर्क के कंट्रोलरूम में लगी आग, करीब 1 करोड़ रु. का नुकसान

मुरैना. मुरैना (Morena) शहर के बीचोबीच स्थित ‘मुरैना केबल नेटवर्क के कंट्रोलरूम’ (control room of Morena cable network) में रात को अचानक आग (fire) लग गई। आग ने देखते-ही-देखते भीषण रूप धारण कर लिया। कुछ ही देर में आग तीनों मंजिल में फैल गई। मकान की छत लकड़ी से मिलकर बनी थी। इसलिए आग लगने के कारण छत भी गिर पड़ी। मकान के तीसरी मंजिल पर बना कंट्रोल रूम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इस आगजनी में एक करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी टिंकू डंडोतिया (Tinku Dandotia) (केबल ऑफ़रेटर) ने बताया कि रात को वह कंट्रोलरूम में सो रहा था। तभी चारों ओर धुंआ-धुंआ होने लगा। जिससे उसकी नींद जागी। वह जान बचाकर बाहर भागा। बाहर आकर चिल्लाने लगा और पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। फायरब्रिगेड (fire brigade) ने आकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि जन हानि नहीं हुई।

Morena fire Fire Brigade Tinku Dandotia control room of Morena cable network