/sootr/media/post_banners/d5bd60d7ab4e44c6cdb193cddaafb930a2b04e56fbc0a71bfdd8626f6262fdc6.jpeg)
Agar Malwa. मध्यप्रदेश के आगर मालवा का बेटा जम्मू-कश्मीर में हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ हुई थी। जवान अरुण शर्मा (Arun Sharma) कानड़ के रहने वाले थे और जम्मू-कश्मीर में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि जवान का पार्थिव शरीर रविवार रात को उनके गृह ग्राम कानड़ पहुंचेगा। अरुण शर्मा की शहादत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है। सोमवार को सुबह शहीद की अंतिम यात्रा निकलेगी और शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी। सीएम शिवराज ने शहीद जवान अरुण शर्मा को ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है।
आगर मालवा जिले के कानड़ के वीर सपूत श्री अरुण शर्मा जी कर्तव्य निर्वहन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गये। मां भारती को अपने ऐसे वीर सपूतों पर गर्व है।
देश की माटी युगों - युगों तक आपकी वीरता और साहस पर गौरवान्वित होती रहेगी। विनम्र श्रद्धांजलि! जय हिंद ???????? pic.twitter.com/2KDYFGr5ZC
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 16, 2022
4 महीने पहले हुई थी अरुण शर्मा की शादी
शहीद जवान अरुण शर्मा की 4 महीने पहले दिसंबर 2021 में शादी हुई थी। अरुण के पिता मनोहर शिक्षक हैं। अरुण ने अपने परिवार वालों से जल्द घर आने की बात कही थी। अरुण अब तिरंगे में लिपटकर घर लौट रहे हैं। अरुण शर्मा के परिचित उनके घर पहुंचने लगे हैं और परिवार वालों को सांत्वना दे रहे हैं।