ग्वालियर. महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने बेटे युवराज आर्यमन (Aryaman Scindia) को राजनीति में उतारने की तैयारी कर ली है। उनकी पॉलिटिकल एंट्री क्रिकेट की पिच से होती दिख रही है। आर्यमन सिंधिया को ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन (Gwalior Cricket Association) का उपाध्यक्ष बनाया गया है। ये आर्यमन का किसी संगठन में पहला पद है। आर्यमन जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं।
GDCA की नई कार्यकारिणी
ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की आधिकारिक घोषणा की गई। नई कार्यकारिणी को दिल्ली से हरी झंडी मिल गई है। प्रशांत मेहता को अध्यक्ष बनाया गया, वहीं आर्यमन सिंधिया को उपाध्यक्ष बनाया गया। अब तक आर्यमन एसोसिएशन के सदस्य थे। जीवाजी यूनिवर्सिटी में शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। संजय आहूजा को सचिव और वीरेंद्र बापना को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
क्रिकेट की पिच से सिंधिया परिवार का पुराना नाता
क्रिकेट के खेल से सिंधिया राजघराने का पुराना नाता रहा है। आर्यमन के दादा और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत क्रिकेट से जुड़कर ही की थी। माधवराव और ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे पहले क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े थे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और चंबल क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आर्यमन सिंधिया की पॉलिटिकल एंट्री जल्द ही हो सकती है।
पीएम मोदी से सहपरिवार मिले थे सिंधिया
चार दिन पहले पीएम मोदी खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर पहुंचे थे। उस वक्त आर्यमन सिंधिया ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी। आर्यमन सिंधिया अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार की बागडोर संभालते हुए नजर आते हैं। ऐसी सरगर्मियां भी हैं कि आने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आर्यमन सिंधिया को युवा शक्ति के रूप में फ्रंट फुट पर खेलने का मौका दिया जा सकता है।