अविनाश नामदेव, Vidisha. विदिशा के लटेरी में बीएमओ डॉ. सुरेंद्र धाकड़ और आशा सुपरवाइजर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर आशा सुपरवाइजर ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के जरिए उन्होंने कलेक्टर के आश्वासन पर अब तक अमल नहीं होने की बात कही। इसके साथ ही पुन: स्मरण पत्र के जरिए बीएमओ पर कार्रवाई की मांग की।
7 दिन बीतने पर भी नहीं हुई कार्रवाई
आशा सुपरवाइजरों का कहना है कि 14 तारीख को उन्होंने कलेक्टर को शिकायत की थी जिसमें 3 दिन के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था। 7 दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आशाओं को अपने काम पर लौटने के बाद धमकियां मिल रही हैं। साथ ही साथ ये भी कहा जा रहा है कि कहीं भी शिकायत कर लो हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा।
BMO डॉक्टर सुरेंद्र धाकड़ पर अभद्रता के आरोप
लटेरी के बीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र धाकड़ पर आशा कार्यकर्ताओं ने कई आरोप लगाए हैं जिसमें बीएमओ ने रिकॉर्ड चेक करने अपने रूम पर बुलाना, नहीं आने पर ऑफिस के बाहर घंटों इंतजार करवाना, गाली-गलौच और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना, अश्लील इशारे करना। आशाओं को देखकर हंसना और मजाक उड़ाना जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।