जिला कार्यक्रम अधिकारी जयवंत सिंह वर्मा निलंबित, सुपरवाइजर का शोषण करने के आरोप

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जिला कार्यक्रम अधिकारी जयवंत सिंह वर्मा निलंबित, सुपरवाइजर का शोषण करने के आरोप

आशीष मालवीय, Ashoknagar. अशोकनगर के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जयवंत सिंह वर्मा (Jaywant Singh Verma) को निलंबित कर दिया गया है। उन पर विभाग की परियोजना सुपरवाइजर का शोषण करने के आरोप लगे हैं। इसके साथ ही उनके खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें भी मिलीं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने फौरन एक्शन लेते हुए जयवंत सिंह वर्मा को निलंबित कर दिया है।




जिला कार्यक्रम अधिकारी जयवंत सिंह वर्मा के निलंबन का आदेश।

जिला कार्यक्रम अधिकारी जयवंत सिंह वर्मा के निलंबन का आदेश।




परियोजना सुपरवाइजर का शोषण करने के आरोप



महिला एवं बाल विकास विभाग को शिकायत मिली थी कि जयवंत सिंह वर्मा परियोजना सुपरवाइजर का शारीरिक शोषण करते हैं। इसके साथ ही वे उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते हैं।



जयवंत सिंह वर्मा पर भ्रष्टाचार के भी आरोप



जिला कार्यक्रम अधिकारी जयवंत सिंह वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उन पर विभाग के कार्यों में गड़बड़ी के आरोप हैं। जयवंत सिंह जिले में वन स्टॉप सेंटर में आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित भुगतान नहीं करते हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृव्य वंदना योजना, पोषण आहार वितरण और शासन की अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं में जयवंत सिंह वर्मा पर लापरवाही बरतने के आरोप हैं। 



शिकायतों के बाद फौरन एक्शन



भ्रष्टाचार और शोषण संबंधी शिकायतों के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने जयवंत सिंह वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया। निलंबन अवधि में जयवंत सिंह का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक ग्वालियर रहेगा। नियम के मुताबिक जयवंत सिंह जीवन-निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।


MP Ashoknagar अशोकनगर action मध्यप्रदेश की खबरें महिला एवं बाल विकास विभाग Suspended निलंबित Women and Child Development District Program Officer जिला कार्यक्रम अधिकारी Jaywant Singh Verma allegations of physical abuse जयवंत वर्मा