भोपाल. मध्यप्रदेश के विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम (Girish Gautam) अपनी विधानसभा देवतालाब में साइकिल यात्रा कर रहे हैं। साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) के दौरान की एक सभा में गिरीश गौतम में जनता को अपनी पावर बताई। 30 अक्टूबर को ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक आदेश जाता है तो मुख्य सचिव आकर खड़ा रहता है। 4 से 5 घंटे बैठा रहता है, पर मैं नहीं मिलता हूं। क्या करूं ऐसा पद ही है मेरा।
पद को अभिमान में नहीं लाना चाहता- गिरीश
गिरीश गौतम ने प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब मित्रता करता हूं, तो उससे दिल से करता हूं। मैं कृष्ण और सुदामा को आदर्श मानता हूं। मैं भी राम की तरह सत्ता से कोई मोह नहीं करता। मेरा जो पद है, उसको मैं अभिमान में नहीं लाना चाहता। मैं विधानसभा अध्यक्ष नहीं बल्कि गिरीश गौतम ही रहना चाहता हूं।
बेटे का भी हो चुका ऑडियो वायरल
गिरीश गौतम के बेटे और बीजेपी के रीवा जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम (Rahul Gautam) का भी एक ऑडियो सुर्खियों में रखा था। इसमें वह टोल प्लाजा के मैनेजर को 17 बार गाली देते हुए कह रहे हैं कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुए मेरी गाड़ी रोकनी की।
गौरतलब है कि गिरीश गौतम 24 अक्टूबर से अपनी विधानसभा क्षेत्र में साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं। इसका शुभारंभ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Shamra) ने किया था। जिसका समापन 31 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) की मौजूदगी में होगा।