/sootr/media/post_banners/8d2f431408db0f1ad38574b4d79fc3a9c86e677441086b0d794d18676e6ca172.jpeg)
भोपाल. सीएम (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों गोवा के चुनावी दौरे पर हैं। 1 फरवरी को उन्होंने गोवा (Goa) में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी (TMC, Aam Aadmi Party) पर जमकर हमला बोला। सीएम शिवराज ने इस दौरान CAT का मतलब बताया। सीएम शिवराज ने कहा कि अभी मैं तीनों पार्टियों को देखकर सोच रहा था कि मुझे एक शब्द याद आ गया। हम लोग बचपन में पढ़ते थे CAT- कैट मतलब बिल्ली।
CAT का मतलब समझाया : मख्यमंत्री शिवराज ने समझाते हुए कहा कि C मतलब कांग्रेस, A मतलब आम आदमी पार्टी और T मतलब टीएमसी। हमारे यहां कहा जाता है कि अगर बिल्ली रास्ता काट जाती है तो पूरे ही काम बिगड़ जाते हैं। मुझे यहां का नहीं पता लेकिन बिल्ली का रास्ता काटना शुभ नहीं होता। बिल्लियां गोवा के विकास का रास्ता काटने आई हैं इसलिए कैट से सावधान रहना।
चुनाव की तैयारी : बता दें कि गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम शिवराज भी वहां बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे हैं। मंगलवार को दक्षिणी गोवा के महालसा मंदिर में देवी नारायणी मां की पूजा अर्चना करने के बाद सीएम शिवराज ने चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने डाबोलिम सीट से बीजेपी प्रत्याशी मौविन गोडिन्हो और जुआरीनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी नारायण नायक के लिए जनसमर्थन मांगने गए।