/sootr/media/post_banners/f4b20d62162d38ce9db337d5ecf8208c8e3d83a1287301170092677813acf60b.jpeg)
ग्वालियर. ग्वालियर (Gwalior) में असिस्टेंट रजिस्ट्रार (Assistant Registrar) रिश्वत (Bribery) लेते गिरफ्तार हुआ है। EOW की टीम ने फर्म एंड सोसायटी (Firm and Society) के असिस्टेंट रजिस्ट्रार भगवान दास कुबेर को रंगे हाथ पकड़ा है। वह 20 हजार रुपए की रिश्वत रजिस्ट्रार ऑफिस में ले रहा था। आरोपी ने दुकान रजिस्ट्रेशन (Registration) के लिए घूस मांगी थी।
यह है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हेमंत उपाध्याय ने बताया है कि वह सोना-चांदी व्यवसायिक की बंद पड़ी सोसाइटी को रिन्यूअल कराने के लिए सहायक रजिस्टर वीडी कुबेर के पास पहुंचा था। इस काम के लिए कुबेर द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। नहीं देने पर एक महीने से परेशान किया जा रहा था। कल जब उसने 5 हजार रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की। लेकिन बीड़ी कुबेर ने पूरे 20 हजार रुपए लेने की बात की थी। उसके बाद शिकायतकर्ता ने कल आर्थिक अपराध अन्वेषण से इसकी शिकायत की।
EWO ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा : शिकायत की जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने जाल बिछाया। 9 फरवरी को शिकायतकर्ता को रिश्वत देने असिस्टेंट रजिस्ट्रार बीड़ी कुबेर के पास भेजा गया। बात कर तय जगह पर जब शिकायतकर्ता ने कुबेर को 20 हजार की रिश्वत दी, तो पहले से छिपी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। ईओडब्ल्यू के टीआई यशवंतपुर गोयल ने बताया कि मोती महल स्थित असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं का कार्यालय है। इसी में बीड़ी कुबेर सहायक रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ है।