भोपाल. मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले अटल प्रोग्रेस-वे का निर्माण भारतमाला परियोजना के पहले चरण में किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (nitin gadkari) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj singh) ने इस परियोजना के लिए पीएम मोदी और नितिन गडकरी का आभार जताया है।
ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में बढ़ेंगे अवसर
उन्होंने कहा कि 404 किलोमीटर लंबे 'अटल प्रोग्रेस वे' के अंतर्गत श्योपुर, मुरैना तथा भिंड जिले आएंगे। इससे पड़ोसी राज्यों से कनेक्टिविटी और भी तेज हो सकेगी। यह सड़क ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोलकर रोजगार तथा औद्योगीकरण के अवसर को बढ़ावा देगी। अटल प्रोग्रेस-वे का परिधि क्षेत्र दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस- वे, ईस्ट-वेस्ट कॉरीडोर, आगरा-कानपुर हाइवे के बीच स्थित है। इस परियोजना के साथ इन क्षेत्रों में औद्योगिक क्रांति का एक नया अध्याय शुरू होगा, जहां प्रदेश सरकार सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।
सीएम शिवराज ने कहा कि अटल प्रोग्रेस-वे का परिधि क्षेत्र दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे, ईस्ट-वेस्ट कॉरीडोर, आगरा-कानपुर हाइवे के मध्य स्थित है। इस परियोजना के साथ इन क्षेत्रों में औद्योगिक क्रांति का एक नया अध्याय शुरू होगा, जहां प्रदेश सरकार सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।