अंबेडकर की प्रतिमा हटाने गए अमले पर हमला, SDM का आरोप- जलाकर मारने की कोशिश

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
अंबेडकर की प्रतिमा हटाने गए अमले पर हमला, SDM का आरोप- जलाकर मारने की कोशिश

सुनील शर्मा, भिंड. यहां के लहार में सरकारी जमीन पर प्रतिमा हटाने को लेकर छिड़े विवाद ने आज उग्र रुप ले लिया। मामला सरकारी जमीन पर लगी बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा से जुड़ा है। यहां अतिक्रमण कर ग्रामीणों ने प्रतिमा स्थापित की थी। सरकारी जमीन पर मूर्ति स्थापना की सूचना मिलने पर एसडीएम केवी विवेक प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम और प्रशासनिक अमला प्रतिमा को वहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने पहुंचा था। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने झोपड़ीं में आग लगा दी और एसडीएम केवी विवेक बीच में फंस गए। घटना 3 मार्च की है।





लाठी डंडों से लैस ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर: एसडीएम के साथ प्रशासन की टीम जब प्रतिमा हटाने पहुंची तो ग्रामीणों ने लाठी डंडों से टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने पहुंची जेसीबी मशीन को निशाना बनाते हुए उस पर जमकर पत्थर बरसाए, साथ ही उन पर गोबर भी फेंका गया। मामला तब और बढ़ा जब ग्रामीणों ने झोपड़ी में आग लगाकर एसडीएम को जलाने की कोशिश की। इन हमलावरों में महिलाएं और बच्चें भी शामिल थे। SDM प्रशिक्षु (आईएएस) केवी विवेक का आरोप है कि लोगों ने जलाकर मारने की कोशिश की।





FIR की धमकी देने पर माने ग्रामीण: काफी देर तक चले हंगामे को एसडीएम ने सख्त चेतावनी देकर शांत कराया। एसडीएम ने ग्रामीणों से सरकारी काम में बाधा डालने और उन पर हमला करने का मामला दर्ज करने की चेतावनी दी। जिस पर ग्रामीणों ने प्रतिमा हटाने की बात मान ली जिसके बाद प्रतिमा को शिफ्ट किया गया। फिलहाल इस मामले में एसडीएम ने ग्रामीणों के खिलाफ किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं कराया है। 



ग्रामीण भीमराव अंबेडकर एसडीएम पत्थरबाजी Bhind Bhimrao Ambedkar हमला lathi charge stone pelting आगज़नी attack भिंड लाठीचार्ज Statue dispute प्रतिमा विवाद