Damoh:पर्चा जमा कर लौट रहे प्रत्याशी पर हमला, चुनाव आते ही बढ़ने लगी वारदातें

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Damoh:पर्चा जमा कर लौट रहे प्रत्याशी पर हमला, चुनाव आते ही बढ़ने लगी वारदातें


Damoh.साथ-साथ हो रहे नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के चलते कानून व्यवस्था को सुचारू ढंग से चला पाना पुलिस प्रशासन के लिए कठिन चुनौती है। क्योंकि चुनाव के ऐलान के साथ ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में साम-दाम-दण्ड-भेद की राजनैतिक चालों के बीच घात-प्रतिघात के सिलसिले की भी शुरूआत होती दिखाई देने लगी है। जिससे वारदातों में भी अचानक इजाफा होने लगा है। ताजा मामला दमोह के पथरिया ब्लॉक का है। जहां सीतानगर जनपद क्षेत्र से प्रत्याशी खिलान अहिरवार पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। खिलान अपना नामांकन दाखिल करने के बाद पथरिया से वापस अपने घर जा रहे थे कि नोरूमारा चौक के पास युवकों ने बाइक अड़ाकर उन्हें रोक लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। प्रत्याशी के समर्थकों ने इस वारदात के पीछे राजनैतिक प्रतिद्वंदी का हाथ होने का अंदेशा जताया है। 



लात-घूसों से पीटा फिर रुपयों से भरा बैग लूट ले गए



वारदात के बाद नेताजी स्तब्ध हैं। खिलान के मुताबिक 3 युवकों ने जब उनके सामने बाइक अड़ाई तो वे चौंक गए। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते युवकों ने उन्हें जमीन पर पटककर लात घूसे मारना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि युवक उनका बैग और उनका व उनके साथी का मोबाइल भी छीनकर ले गए। खिलान के मुताबिक बैग में 5 हजार रूपए थे। क्षेत्र के जनप्रतिनिधी और खिलान के समर्थक गौरव पटेल ने बताया कि इलाके में हाल ही में लूट की आधा दर्जन वारदातें हो चुकी हैं। साथ ही उन्होंने राजनैतिक षडयंत्र के चलते खिलान को धमकाए जाने का आरोप भी लगाया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।



Input- OP Soni


damoh दमोह election Damoh News दमोह न्यूज़ पथरिया पंचायत चुनाव PATHARIA Panchayat chunav Nomination नामांकन candidet looted