गाड़ी की स्टीयरिंग को मोड़कर फरार होने की कोशिश, शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
गाड़ी की स्टीयरिंग को मोड़कर फरार होने की कोशिश, शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार

नवीन मोदी, Guna. पुलिसकर्मी हत्याकांड में  शामिल दो आरोपियों ने पुलिस हिरासत में फरार होने की नाकाम कोशिश की। पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल पुलिस दोनों आरोपियों को शिकार में उपयोग किए गए हथियारों को बरामद करने के लिए ले जा रही थी। इस दौरान भोढनी गांव की घाटी पर पहुंचने पर आरोपी शानू खान ने अचानक से पुलिस वाहन की स्टीयरिंग मोड़ दी। जिससे गाड़ी रोड से नीचे उतरकर पलटते-पलटते बच गई। इसी दौरान दूसरे आरोपी जिया खान ने थाना प्रभारी बजरंगढ अमित अग्रवाल की पिस्‍टल को छीनने की कोशिश की। हांलाकि पुलिस ने दोनों आरोपियों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार का कहना है कि, इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपी मारे जा चुके है। जबकि चार आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।




कुएं में रायफल तलाशती पुलिस।

कुएं में रायफल तलाशती पुलिस।




 कुएं में तलाशी जा रही रायफल



शिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों से छीनी इंसास रायफल की जानकारी पुलिस को मिली है। बताया जा रहा है कि, राघोगढ़ के बिदौरिया गांव के एक कुए में रायफल पड़ी हुई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, और कुए का पानी खाली करावाया जा रहा है। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार का कहना है कि, रायफल के बारे में जानकारी मिली है। जल्द ही इसे बरामद कर लिया जाएगा। 




घायल पुलिसकर्मी।

घायल पुलिसकर्मी।




एनकाउंटर के दौरान पुलिसकर्मी घायल



पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि, जंगल में सर्चिंग के दौरान आरोपी शाहबाज ने फायरिंग कर दी थी। जिससे धीरेंद्र गुर्जर नाम का पुलिसकर्मी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर चार शिकारियों के एनकाउंटर को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है इसकी जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि, शनिवार शाम को पुलिस ने शाहबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। 



सीजेएम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका



इधर, पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठना शुरु हो गए है। इसको लेकर सीजेएम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इसकी सुनवाई 17 मई को की जाएगी। याचिका में आरोप लगाए गए हैं कि, शिकारियों के एनकाउंटर फर्जी तरीके से किये जा रहें हैं। इन एनकाउंटर से सबूत मिटाने के साथ रसूखदार लोगों को बचाने का भी प्रयास किया जा रहा है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश guna गुना Encounter एनकाउंटर accused आरोपी rifle फरार absconding रायफल