इंदौर में 7 क्विंटल नट-बोल्ट से तैयार कर दी आकर्षक कार, कार बनाने में लगे 2 साल

author-image
एडिट
New Update
इंदौर में 7 क्विंटल नट-बोल्ट से तैयार कर दी आकर्षक कार, कार बनाने में लगे 2 साल

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति सुंदर गुर्जर ने लगभग 1000 किलोग्राम स्क्रैप से शानदार एंबेसडर कार तैयार की है। इस कार को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं। सुंदर गुर्जर ने बताया कि इस कार को बनाने में 700 किलो नट और बाकी स्क्रैप मैटल का इस्तेमाल किया गया है। कई मोर्चों पर लोहा मनवा चुका इंदौर एक बार फिर चर्चा में है। एक कलाकार के अनोखे काम की सराहना जमकर हो रही है। 



अनूठा प्रयोग 



कबाङ से जुगाङ बनाने वाले 47 साल वर्षीय सुंदर गुर्जर देवगुराड़िया के दूधिया गांव निवासी हैं। सुंदर गुर्जर अनूठे म्यूरल्स मेकिंग के लिए मशहूर हैं। किसी दौर में शान की सवारी कही जानेवाली एंबेसडर कार को यादगार बनाने के लिए अद्भुत प्रयोग किया है। उन्होंने अनूठा प्रयोग अपने फार्म हाउस पर किया है। सुंदर गुर्जर ने पुरानी एंबेसडर कार को करीब 700 किलो नट बोल्ट और कबाड़ से बेहद आकर्षक बना दिया है। कबाड़ से बनी कार को देखकर हर कोई हैरान है।



ऐसे बनी एंबेसडर कार



वहीं, कलाकार सुंदर गुर्जर आगे बताते हैं कि एंबेसडर विलुप्त हो रही थी। इसलिए हमने सोचा क्यों न इसे सहेजा जाए। इसके बाद मैंने इसमें ऐसे मटरियल इस्तेमाल किया, जिससे ये लंबे समय तक काम करे। उन्होंने बताया कि हमने सात सौ किलो नट-बोल्ट का इस्तेमाल किया है। खूबसूरत एंबेसडर की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसे बनाने में तीन लाख रुपये का खर्च आया है। एंबेसडर कार का प्रोडक्शन अब बंद हो गया है। ऐसे में अब जिनके पास भी यह गाड़ी है, वह पुरानी ही है। सुंदर गुर्जर की यह कार अंदर से खोखली है। इसे शोपीस की तरह ही रखा जा सकता है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश इंदौर Indore Sunder Gurjar Ambassador Car Experiment Scrap Metal Devguradiya सुंदर गुर्जर एंबेसडर कार प्रयोग स्क्रैप मैटल देवगुराड़िया