New Update
/sootr/media/post_banners/043f0d4afea990bdd42a39c81e1998563fcd5b954c504e688d6606f3c92167ec.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विदिशा. विदिशा (Vidisha) की कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) के सचिव कमल बगवैया (Secretary Kamal Bagvaiya) का ऑडियो वायरल (Audio Viral) हुआ है। जिसमें वह मंत्री (Minister) के बंगले पर 64 हजार रुपये का गेहूं भेजने की बात स्वीकार रहे हैं। इस ऑडियो वायरल होने के बाद 22 दिसंबर को कांग्रेस नेताओं ने मंडी जाकर सचिव को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान बीजेपी को घेरते हुए कहा कि मंडी सचिव ने BJP नेताओं के भ्रष्टाचार (Committee) को उजागर किया है। इस मामले की जांच कराने के लिए भ्रष्टाचार (Corruption) उन्मूलन संघर्ष समिति ने मंडी गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मंडी सचिव बगवैया और हम्माल यूनियन के अध्यक्ष माधोसिंह अहिरवार की बातचीत का ऑडियो वायरल होने की खबर मीडिया में प्रकाशित हो चुकी है। इस कारण दिन भर राजनैतिक गलियारों में यह ऑडियो चर्चा का विषय बना रहा। 22 दिसंबर की दोपहर को कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशंक जैन ने प्रेस वार्ता की। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मंडी पहुंचे। उन्होंने मंडी सचिव को फूल मालाओं से सम्मानित किया। माला पहनते ही मंडी सचिव असहज हो गए और उन्होंने माला उतार दी।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के बीजेपी सरकार के कार्यकाल में मंत्री से लेकर बीजेपी नेताओं के भ्रष्टाचार के कारण अधिकारी परेशान हैं। मंडी सचिव ने मंत्री के घर गेहूं भेजने की बात कहकर साहस का काम किया है। इसलिए हम लोगों ने उनका सम्मान किया, सच पूछा जाए तो वह इस सम्मान के हकदार भी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे इस मामले की जांच कराकर सचिव से गेहूं मंगाने वाले मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करे। वहीं, भ्रष्टाचार उन्मूलन संघर्ष समिति ने बुधवार से मंडी गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष रवि साहू का कहना है कि चार वर्षों से मंडी में जमे सचिव बगवैया द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है। उनके खिलाफ जांच कर उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। और आरोपी मंत्री को भी पद से इस्तीफा देना चाहिए।
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube