indore.इंदौर में आज से ऑटो एक्सपो शुरू हो गया। 30 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन का शुभारंभ प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट
ने किया। एक्सपो में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे। ।
उद्घाटन के मौके पर श्री दत्तीगांव ने कहा कि मध्य प्रदेश में उद्योगों के अनुरूप नीतियों का सरलीकरण किया गया है। हमारे यहाँ उद्योग लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है।
मध्य प्रदेश देश के केंद्र में होने के कारण सभी राज्यों के लिए पहुंच में आसान है। मध्य प्रदेश इज ऑफ डूइंग में भी देश में चौथे स्थान पर है। ऐसे में मध्य प्रदेश उद्योगों को लगाने के लिए देश में सबसे बेहतर अवसर उपलब्ध कराता है। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र में तेज़ी से विकास कर रहा है। आने वाले समय में यह देश का केंद्र बिंदु भी बनेगा। उन्होंने एमपी ऑटो एक्सपो के आयोजन को इस दिशा में एक मील का पत्थर कहा। कार्यक्रम के प्रारंभ में औद्योगिक निति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला ने आयोजन के उद्देश्यों से अवगत कराया।
जर्मनी से इंदौरआई ई-ट्रान को आज लांच करेंगे सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान कल एक्सपो में आएंगे। वे यहां जर्मनी से बनकर आई ऑडी एसयूवी ई-ट्रान को लांच करेंगे। यह गाड़ी मप्र में पहली बार लांच होगी। यह गाड़ी महज 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और एक चार्ज में इसका एवरेज 400 किमी तक निकलता है। एक्सपो में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां नजर आएंगी। करीब 150 स्टॉल लगाए गए हैं उनमें से अधिकांश ई-व्हीकल के हैं । यहां ऑडी के अलावा वाल्वो के उत्पादों की भी बड़ी हिस्सेदारी है । एक्सपो में आयशर की इलेक्ट्रिक बस, ट्रक,इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर भी लांच होंगे।
करीबन सभी ख्यात कंपनियां आई हैं
प्रदेश के पहले ऑटो एक्सपो में देश-विदेश की तकरीबन सभी ख्यात कंपनियां आई हैं। इनमें मर्सिडीज बैंज, निसान रेनॉल्ट, ऑडी, जेगुआर लैंड रोवर, एमजी हेक्टर, फोर्स मोटर, हीरो मोटोकार्प, होंडा, जीप, मारूति सुजुकी, जेसीबी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई, स्कोडा, जेके टायर, ब्रिज स्टोन आदि शामिल हैं।
आज बायर्स-सेलर्स मीट और नई लांचिंग
एक्सपो के दूसरे दिन (शुक्रवार) दोपहर 12 बजे बायर्स-सेलर्स मीट और नए उत्पादों की लांचिंग होगी। दोपहर पौने दो बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान आयोजन स्थल पर पहुचेंगे ।
पौने तीन बजे सीएम का संबोधन होगा। आयोजन में आज सांसद शंकर लालवानी, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी शिरकत करेंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले सत्र शाम छह बजे खत्म होंगे। उसके बाद आठ बजे तक सांस्कृतिक आयोजन होंगे।