New Update
/sootr/media/post_banners/8c3c004de9af3bff4eaeade6e328edf9ffbf1a8447f96a703a92d9607814e3d4.jpg)
Raigad. महाराष्ट्र(Maharashtra) के रायगढ़(Raigad) के हरिहरेश्वर(Harihareshwar) समुद्र तट पर उस समय हड़कंप मच गया..जब समुद्र किनारे एक संदिग्ध बोट दिखी...सूचना मिलते ही बोट पर पहुंची रायगढ़ पुलिस बोट में रखे हथियारों को देखकर दंग रह गई...बोट में तीन AK-47 बरामद हुई... इसके बाद पुलिस ने जिले में हाईअलर्ट जारी करते हुए समुद्र किनारे नाकेबंदी कर दी...महाराष्ट्र के ATS चीफ भी मौके पर पहुंचे.... ATS चीफ विनीत अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये आतंकी साजिश भी हो सकती है...नाव दूसरे देश की है या नहीं...और इसका उद्देश्य क्या था...इसकी जांच की जा रही है...
#MaharashtraNews #RaigadNews #SuspiciousBoat #HighAlert #MumbaiATS #AK-47 #AutomaticWeapons #Investigation